18 APRFRIDAY2025 7:36:56 AM
Nari

आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार आए मीडिया के सामने, साथ में घुमने निकले Love Birds

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Mar, 2025 07:09 PM
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार आए मीडिया के सामने, साथ में घुमने निकले Love Birds

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनाें अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में वह पहली बार नई पार्टनर गौरी स्प्रैट के साथ कैमरों के सामने आधिकारिक रूप से नजर आए। सुपरस्टार को गौरी के साथ अपनी कार में बैठे देखा गया,  ये दृश्य मुंबई के खार इलाके का लग रहे हैं।

PunjabKesari
कपल अपनी टोयोटा वेलफायर में बैठे हुए कैजुअल कपड़ों में थे और मुंबई की गलियों में घूम रहे थे। गौरी आमिर की जिंदगी में तीसरी महिला हैं। अभिनेता ने पहले किरण राव और उससे पहले रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फाइव स्टार प्रॉपर्टी में अपने 60वें जन्मदिन से पहले अपनी लेडी लव गौरी को मीडिया से मिलवाया, जिससे पूरा मीडिया हैरान रह गया। यह सुपरस्टार और 'लापता लेडीज' की निर्देशक किरण राव द्वारा 16 साल की शादी के बाद 2021 में तलाक की घोषणा के बाद आया है। 

PunjabKesari
दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार की मुलाकात किरण से ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिसे उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना के साथ मिलकर फिल्म में कार्यकारी निर्माता के रूप में काम किया था। सुपरस्टार ने किरण और रीना दोनों से 16-16 साल तक शादी की, उसके बाद उन्होंने इसे खत्म कर दिया। अभिनेता के रीना से दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा खान।

PunjabKesari
 जुनैद ने पिछले साल अपनी स्ट्रीमिंग फिल्म 'महाराज' से डेब्यू किया था और हाल ही में उन्हें 'लवयापा' में देखा गया था। इरा ने पिछले साल जनवरी में फिटनेस विशेषज्ञ नुपुर शिखरे के साथ शादी की थी। किरण के साथ, अभिनेता का एक बेटा आज़ाद है, जिसका वे तलाक के बाद भी सह-पालन करते हैं। अभिनेता के बारे में यह भी अफवाह थी कि वह अभिनेत्री फातिमा सना शेख को डेट कर रहे थे, जिनके साथ उन्होंने 'दंगल' में काम किया था। हालांकि, उन्होंने कभी इस बारे में पुष्टि नहीं की या इस बारे में बात नहीं की कि उन्होंने गौरी को आधिकारिक तौर पर मीडिया से कैसे मिलवाया।

Related News