23 JUNMONDAY2025 2:09:17 PM
Nari

8 साल के बच्चे ने भारतीय सेना के लिए किया दिल छूने वाला काम...जानकर रो पड़े लोग

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 May, 2025 12:50 PM
8 साल के बच्चे ने भारतीय सेना के लिए किया दिल छूने वाला काम...जानकर रो पड़े लोग

नारी डेस्क: तमिलनाडु के करूर जिले में एक 8 साल के सरकारी स्कूल के छात्र ने एक ऐसा काम किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपनी 10 महीने की बचत भारतीय सेना को दान कर दी। इस छोटे से बच्चे ने अपनी जेब खर्च और परिवार से मिली छोटी-छोटी रकम को 10 महीने तक जमा किया था, ताकि वह अपनी बचत को सेना के जवानों के लिए दान कर सके।

सेना के प्रति प्यार ने किया प्रेरित

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला यह बच्चा जब भारतीय सेना के जवानों की देश की रक्षा के लिए की जाने वाली कुर्बानियों के बारे में जानता है, तो उसका दिल भर आता है। उसने सोचा कि वह अपनी बचत दान कर सकता है ताकि सेना के जवानों की कुछ मदद हो सके।

गुल्लक में जमा की बचत

बच्चे ने अपनी बचत एक बड़े पानी के टैंक आकार के गुल्लक में जमा की थी। जब उसने यह रकम जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाकर दान की, तो कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए और बच्चे की उदारता की तारीफ की।

बच्चे का कहना- बच्चे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं दूसरी कक्षा में पढ़ता हूं। मैंने अपनी सारी बचत सेना के जवानों को देने के लिए जमा की, क्योंकि मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। वे हमें सुरक्षित रखते हैं।"

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर हो रही सराहना

इस बच्चे की इस नेक पहल की कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देशभर के लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि यह बच्चा जीवन में बहुत तरक्की करे। यह प्रेरणादायक है और इसके माता-पिता और बड़ों का भी इसका श्रेय जाता है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "कितना प्रेरणादायक बच्चा है! हमारा देश सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है।"

इस बच्चे की इस प्रेरणादायक पहल ने सभी को यह सिखाया कि देश के लिए कुछ करने का जज्बा और प्यार उम्र की सीमा नहीं देखता।
 

 

 

Related News