05 DECFRIDAY2025 10:29:25 PM
Nari

Greater Noida News: बंद करने के निर्देश के बावजूद खुला रहा फाउंटेन, डूबने से हुई मासूम की मौत

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 08 Jul, 2025 11:59 AM
Greater Noida News: बंद करने के निर्देश के बावजूद खुला रहा फाउंटेन, डूबने से हुई मासूम की मौत

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सोमवार शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। सेक्टर पी-3 के डी ब्लॉक स्थित एक पार्क में बने फव्वारे में डूबकर 5 साल के एक मासूम बच्चे की जान चली गई। यह दुखद घटना पूरे इलाके में शोक और डर का माहौल बना गई है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम पृथ्वी था और वह मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता सुभाष और रुचि के साथ डी ब्लॉक में किराए पर रहता था। दोनों पति-पत्नी पेशे से धोबी का काम करते हैं।

खेलते-खेलते फव्वारे के पास पहुंचा बच्चा

पुलिस ने बताया कि घटना के समय पृथ्वी के माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चा पार्क में खेलते-खेलते फव्वारे के पास पहुंच गया और वहां डूब गया। काफी देर तक जब पृथ्वी दिखाई नहीं दिया, तो उसके माता-पिता ने उसे खोजना शुरू किया।

PunjabKesari

खोजबीन के दौरान बच्चा पार्क के फव्वारे में मुंह के बल तैरता हुआ मिला। माता-पिता ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़े: एक और सोनम रघुवंशी! प्रेमी के लिए पत्नी ने बीमार पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्राधिकरण की विशेष अधिकारी गुंजा सिंह ने कहा, "यह घटना बहुत दुखद है। हम पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।"

PunjabKesari

स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि पार्क में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पार्क में जलभराव की समस्या आम है। बारिश के बाद पूरा सेक्टर पानी से भर जाता है, और इसी कारण बंद पड़े फव्वारे में भी पानी भर गया था।

पहले भी कर चुके थे शिकायतें, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

लोगों ने बताया कि वे कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके थे कि फव्वारा और जलभराव की स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और डर का माहौल है।
 

Related News