14 DECSATURDAY2024 3:54:23 PM
Nari

गहनों से ज्यादा कीमती था कैटरीना- विक्की की शादी का 5 Layer Cake

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Dec, 2021 01:23 PM
गहनों से ज्यादा कीमती था कैटरीना- विक्की की शादी का 5 Layer Cake

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और  एक्टर विक्की कौशल की रॉयल शादी में सब कुछ रॉयल ही था। दुल्हन के गहने से लेकर दूल्हे के कपड़े तक हर चीज अपने आप में कुछ खास थी। यहां तक की शादी में काटा गया केक भी आम नहीं था, यह भी काफी स्पेशल था।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस शाही शादी की शान बढ़ाने ये केक दिल्ली के जाने-माने पेटिसियर मायरा झुनझुनवाला से बनवाया गया था। बैरीस से भरे 5 लेयर्ड केक की कीमत जानकर अच्छे-अच्छों के पसीने निकाल  जाएंगे।

PunjabKesari

खबरों की मानें तो  इस केक की कीमत साढे़ चार लाख रुपये थी। मायरा ने  सिक्स सेंस रिजॉर्ट में पहुंचकर इसे तैयार किया था। दूल्हा- दुल्हन ने संगीत की रात को इस किमती केक को काटा था। 

PunjabKesari

वहीं कैटरीना के आउटफिट की बात करें ताे उन्होंने  सब्यसाजी के द्वारा डिजाइन किया गया लाल रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे पर गोल्डन थ्रेड वर्क से एंबॉयडरी हुई है, जो बेहद ही आकर्षक थी। 

PunjabKesari
 

Related News