05 DECFRIDAY2025 8:02:26 PM
Nari

भारत में बसने की चाहत में 5 बांग्लादेशियों ने करवाई सर्जरी, बन गए ट्रांसजेंडर… पुलिस भी रह गई दंग

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 30 Jun, 2025 02:03 PM
भारत में बसने की चाहत में 5 बांग्लादेशियों ने करवाई सर्जरी, बन गए ट्रांसजेंडर… पुलिस भी रह गई दंग

नारी डेस्क: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली आपराधिक घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन गिरफ्तार लोगों में से 5 लोगों ने ट्रांसजेंडर बनकर अपनी असली पहचान छिपा रखी थी। उन्होंने भारत में रहने के लिए जेंडर सर्जरी और हार्मोनल ट्रीटमेंट भी करवाया था ताकि उन्हें वापस बांग्लादेश न भेजा जा सके।

बांग्लादेश से गुप्त संपर्क के लिए इस्तेमाल कर रहे थे प्रतिबंधित ऐप

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखने के लिए IMO ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे जो कि प्रतिबंधित है। इनके पास से पुलिस ने 7 स्मार्टफोन बरामद किए हैं जिनका इस्तेमाल ये लोग आपसी बातचीत और संपर्क के लिए करते थे।

PunjabKesari

इस कार्रवाई को नॉर्थ-वेस्ट जिले की फॉरेनर सेल ने अंजाम दिया। पुलिस टीम ने एसीपी राजीव के सुपरविजन में और इंस्पेक्टर विपिन और एसआई श्यामबीर के नेतृत्व में अशोक विहार इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 100 झुग्गियों और 150 गलियों में सघन जांच की। यही से इन अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का पता चला।

संदिग्ध से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

तलाशी के दौरान पुलिस ने पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पूछताछ के दौरान शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक स्वीकार कर लिया। उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके परिवार के अन्य सदस्य भी पकड़े गए। जांच में सामने आया कि कुल 13 लोग, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

ये भी पढ़े: माता-पिता की एक गलती से टूटा बच्ची का हाथ, डॉक्टर बोले- ऐसा करना पड़ सकता है भारी

5 ट्रांसजेंडरों ने की थी पहचान छुपाने की कोशिश

पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए 5 ट्रांसजेंडरों को भी गिरफ्तार किया। ये सभी व्यक्ति दिल्ली की लाल बत्ती और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से पैसे मांगते हुए पाए गए। जांच में पता चला कि ये लोग महिलाओं का भेष धारण करके घूमते थे और अपनी असली पहचान छुपाने के लिए उन्होंने हार्मोनल उपचार और हल्की जेंडर सर्जरी भी करवाई थी।

फॉरेनर सेल में सभी के खिलाफ चल रही है कार्रवाई

गिरफ्तार सभी लोगों को फॉरेनर सेल में लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related News