आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते बहुत सी लड़कियां अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान नहीं दे पाती है। ऐसे में चेहरा डल और ड्राई दिखाई देने लग पड़ता है। इसके लिए बहुत सी लड़कियां चेहरे पर इंस्टेंट निखार जगाने के लिए कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। मगर कई लड़कियों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव होने से एलर्जी, जलन, खुजली आदि साइड इफेक्ट होने लगते हैं। ऐसे में इन सब से बचने और चेहरे पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए कुछ फ्रूट्स से तैयार फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते है। इसे लगाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 3 फ्रूट फेसपैक के बारे में बताते हैं, जिसे लगा कर आप अपने चेहरे की डलनेस को दूर करने स्किन पर नेचुरल निखार जगा सकते हैं।
1. केला और शहद फेसपैक
सामग्री
मैश्ड केला- ½
नीबू का रस- 1 टी स्पून
शहद- ½ टी स्पून
विधि
1. एक कटोरी में तीनों चीजों को मिकस कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
2. तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए।
3. इसे 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
4. बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
यह फेसपैक स्किन को गहराई से साफ कर त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करता है। चेहरे पर पड़े पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियों आदि की परेशानी दूर हो नेचुरल ग्लो आने में मदद मिलती है।
2. सेब और अंगूर फेसपैक
सामग्री
सेब- ½ (कटा हुुआ)
अंगूर- 7-8
विधि
1. दोनों चीजों को मिक्सी में डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
2. तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
3. इस पेस्ट को 30 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
4. तय समय या सूखने के बाद फेसपैक को पानी से धो लें।
यह फेसपैक चेहरे की त्वचा पर जमा गंदगी को गहराई से साफ करने के साथ डल और ड्राई पड़ी स्किन से छुटकारा दिलाने का काम करता है। साथ ही यह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, झुर्रियों, झाइयों को दूर कर त्वचा को जवां दिखाने में मदद करता है।
3. खीरा और दूध फेस मास्क
सामग्री
खीरा- - ½ (कसा हुआ)
शुगर- 1 टी स्पून
कप दूध- ¼
शहद- 1 टी स्पून
विधि
1. सभी चीजों को एक कटोरी मे डालकर मिक्स करें।
2. तैयार फेसपैक से चेहरे की हल्के हाथों से स्क्रबिंग करते हुए लगाएं।
3. करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
4. बाद में इसे ताजे पानी से धो लें।
यह फेसपैक त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ कर नई त्वचा दिलाने में मदद करता है। ऐसे में यह चेहरे की डलनेस दूर कर नमी पहुंचाता है। इसतरह स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर हो चेहरा नेचुरली ग्लो करता है।