19 DECFRIDAY2025 9:43:52 AM
Life Style

Google Map ने ड्राइवर को चढ़ा दिया टूटे ब्रिज पर, 20 फीट नीचे गिरने से हुई मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Sep, 2023 11:28 AM
Google Map ने ड्राइवर को चढ़ा दिया टूटे ब्रिज पर, 20 फीट नीचे गिरने से हुई मौत

पिछले कुछ सालों से लोग गूगल मैप पर बेहद भरोसा कर रहे हैं। इसके सहारे अब सही लोकेशन पर पहुंचना बेहद आसान  जो हो गया है। हालांकि इस पर आंख बंद करके भरोसा करना भी सही नहीं है, क्योंकि एक शख्स ने गूगल मैप के चलते अपनी जान गंवा दी। अब उस शख्स के परिवार ने टेक कंपनी गूगल पर लापरवाही बरतने के चलते केस किया है। 

PunjabKesari
हम बात कर रहे हें नॉर्थ कॉरिलिना में रहने वाले फिलिप पैक्‍सन की , जिन्होंने पिछले साल एक हादसे में अपनी जान गंवा दी। दरअसल  घटना के वक्त फिलिप अकेले कार से घर आ रहे थे। बारिश होने का कारण उन्हें रास्ता सही से दिख नहीं रहा है, ऐसे में उन्होंने गूगल मैप की सहायता ली। गूगल मैप ने जो रास्‍ता बताया उसमें एक टूटा हुआ पुल भी था, उस पर विश्वाया करते हुए  पैक्‍सन ने गाड़ी पुल पर चढ़ा दी। 

PunjabKesari
पुल टूटे होने की वजह से पैक्‍सन गाड़ी सहित करीब 20 फीट नीचे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  फिलिप के परिवार ने  गूगल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है। फिलिप की पत्नी एलिसिया का कहना है कि गूगल मैप कथित तौर पर कई सालों से ड्राइवरों को टूटे हुए पुल का उपयोग करने का निर्देश दे रहा था और लोगों ने गूगल को इसकी सूचना भी दी थी कि पुल अनुपयोगी है।

PunjabKesari
एलिसिया का आरोप है कि इतनी शिकायते मिलने के बावजूद गूगल मैप पर दिशानिर्देशों को बदलने के लिए साल 2020 से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि उस टूटे पुल पर कोई वॉर्निंग साइन भी नहीं लगा था। अब इस मुकदमे में कई प्राइवेट बिल्डर्स कंपनियों के भी नाम हैं जिनके बारे में दावा किया गया है कि वे पुल और आसपास की भूमि के लिए जिम्मेदार हैं।

Related News