07 DECSUNDAY2025 8:17:45 AM
Nari

कपल्स में पॉपुलर हो रहा है Zip Coding Dating ट्रेंड, यह ओल्ड स्कूल वाले प्यार की दिलाता है याद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2025 05:01 PM
कपल्स में पॉपुलर हो रहा है Zip Coding Dating ट्रेंड, यह ओल्ड स्कूल वाले प्यार की दिलाता है याद

नारी डेस्क: आज की डेटिंग दुनिया में हर दिन कोई नया ट्रेंड छा जाता है। कभी सिचुएशनशिप, कभी बेंचिंग, कभी सॉफ्ट लॉन्चिंग लेकिन इन सबके बीच एक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है-‘जिप कोडिंग’ डेटिंग। यह ट्रेंड जितना मॉडर्न लगता है, उतना ही दिल को ओल्ड-स्कूल रोमांस की याद दिला देता है, क्योंकि इसमें प्यार की नींव वहीं बनती है, जहां दिल और जगह  दोनों मिलकर रिश्ता बनाते हैं।

PunjabKesari
क्या है ‘जिप कोडिंग’ डेटिंग?


आपका ZIP Code यानी आपका पिन कोड, आपकी लव लाइफ और पार्टनर चुनने की आदतों को जिस तरह प्रभावित करता है, उसी को Zip-Coding Dating कहा जाता है। मतलब, आप कहां रहते हैं,  किस तरह के लोगों से घिरे हैं, आपके शहर की लाइफस्टाइल कैसी है आपकी डेटिंग चॉइसेज़ उसी से तैयार होती हैं। यह ट्रेंड दिखाता है कि प्यार बहुत दूर ढूंढ़ने की जरूरत नहीं, कई बार वही इंसान आपके आसपास की उसी गली, उसी मोहल्ले, उसी एरिया में मिल जाता है। GEN-Z को इसमें एक पुरानी, खूबसूरत बात दिखती है पुराने समय में लोग अपने ही शहर में, अपने ही आसपास रिश्ते बनाते थे क्योंकि दिल की दूरी कम होती थी।


 Zip-Coding  ‘ओल्ड स्कूल लव’ की याद दिलाता है

आज एप्स पर हज़ारों प्रोफाइल्स स्क्रॉल होती हैं, लेकिन Zip-Coding कहता है-“वही अच्छा, जो पास हो।” यही बात पुराने दौर की मोहब्बत का charm वापस लाती है। एक ही शहर की संस्कृति, खानपान, त्योहार और दिनचर्या अक्सर दो लोगों को जोड़ देती है। ओल्ड स्कूल लव भी ऐसे ही शुरू होता था- साझे माहौल में। इस ट्रेंड में रिश्ते महंगे डेट्स पर नहीं, बल्कि लोकेशन, लाइफस्टाइल और समझ पर बनते हैं।
यानी- दिल से दिल का कनेक्शन।

PunjabKesari
सच्चे रिश्ते, आसान मुलाकातें

पहले मोहल्ले में मिलने-जुलने से प्यार पनपता था, अब Zip-Coding उसी simplicity को वापस ला रहा है। GEN-Z के लिए यह ट्रेंड एक तरह से “Digital Love से Real Love की वापसी”  है। Zip-Coding हमें याद दिलाता है कि कई बार प्यार दूर नहीं,हमारे अपने शहर की हवा में ही छिपा होता है। 


कैसे  लोकेशन तय करती है  रिलेशनशिप स्टाइल

-बड़ी सिटी : कैज़ुअल डेटिंग, फास्ट लाइफ
-छोटे शहर :इमोशनल बॉन्ड, लॉन्ग टर्म रिलेशन
- कॉलेज टाउन : एक्सपेरिमेंटल डेटिंग
-कॉरपोरेट सिटी : कम समय, प्रैक्टिकल रिश्ते


---
 

Related News