27 APRSATURDAY2024 10:22:03 AM
Nari

ऑफबीट हो या ट्रेडिशनल, हर लहंगे के साथ फबेंगी Pastel Jewellery

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Jan, 2022 04:39 PM
ऑफबीट हो या ट्रेडिशनल, हर लहंगे के साथ फबेंगी Pastel Jewellery

बेशक गहरे रंग के मोतियों के साथ कंट्रास्ट ज्वैलरी कमाल लगती है लेकिन पेस्टल ब्राइडल ज्वैलरी का अपना अट्रैक्शन होता है। ऑफबीट हो या ट्रैडिशनल, आजकल की दुल्हनें लहंगे के साथ पेस्टल ज्वैलरी ज्यादा पसंद कर रही हैं। साल 2021 में पेस्टल ज्वैलरी का ट्रैंड काफी देखने को मिला जो साल 2022 में भी रहेगा।

PunjabKesari

ब्राइडल आउटफिट्स से लेकर वेडिंग डेकोरेशन तक, पेस्टल कलर्स हमेशा से ही पहला पिक-सौजन्य रहा है, उनके रिफ्रेशिंग कलर आंखों को अट्रैक्ट करते हैं। अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो हम आपको पेस्टल ज्वैलरी के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लिए आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप अपने ब्राइडल लुक में कुछ ऑफबीट ऐड करना चाहती हैं तो आपको इन स्टनिंग पेस्टल ज्वैलरी आइडियाज को जरूर देखना चाहिए।

PunjabKesari

Picture Credit: Sunny Dhiman Photography

कलरफुल लहंगे के साथ आप ग्रे कलर की पेस्टल ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Picture Credit: Hitched and Clicked

मैरून लहंगे के साथ ग्रीन पेस्टल ज्वैलरी खूब फबेगी।

PunjabKesari

पेस्टल या क्रीम कलर के लहंगे के साथ इस तरह की फैंसी पेस्टल शेड ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

आप साड़ी के साथ इस तरह की ब्राइडल ज्वैलरी ट्रेंड को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

PunjabKesari

डार्क ह्यू ब्राइडल लहंगे के साथ इस तरह का ज्वैलरी सेट पेयर किया जा सकता है।

PunjabKesari

अपने रैड लहंगे के साथ आप इस तरह की ट्रैंडी पेस्टल ह्यू ज्वैलरी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती तो इस तरह का पेस्टल नैकलेस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News