टीवी के छोटे से लेकर बड़े कलाकार महिलाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि उनके द्वारा उठाया गया एक भी कदम काफी लोगों की जिंदगी बदल देता है। वैसे ही एक पहल बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने की है। अपनी एक्टिंग और सादगी से हर किसी इम्प्रेस करने वाली यामी अब यौन उत्पीड़न के दर्द जूझ रही महिलाओं की जिंदगी में रंग भरेगी। दरअसल, उन्होने खुलासा किया है कि वह महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के लिए अपनी आवाज उठाएंगी। इसके लिए उन्होंने एक NGO के साथ हाथ भी मिलाया है।
किस NGO से जुड़ी यामी
खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस 2 गैर सरकारी संगठनों 'मजलिस' और 'परी' के साथ जुड़ गई हैं। यामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं ऐसे संगठनों के साथ जुड़ रही हूं, जो महिलाओं के लिए हो रहे अत्याचारों के लिए लड़कर पहल कर रहे हैं।'
लोगों को ऐसे मुदों पर बोलने की जरुरतः यामी
महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न पर बात करते हुए यामी ने आगे कहा, 'लोगों को ऐसे मुदों पर बोलने की जरुरत है। आज भी देश को ऐसे मामलों में कड़ी व्यवस्था की जरुरत है, ताकि महिलाएं ऐसे किसी भी परेशानी से न गुजरें और आने वाले समय में मैं इनका समर्थन करुंगी।'
महिलाओं के लिए यामी की नई पहल
वैसे तो यामी अक्सर महिलाओं के हक के लिए लड़ती है लेकिन यह यामी की नई शुरूआत है, जिसमें वो महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगी। उन्होंने कहा, 'यह मेरी शुरुआत है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगी कि मैं भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन प्रयास करुं।'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यामी की फिल्म 'ए थ्रजडे' डिजनी प्लस होटस्टार पर रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीता। फिलहाल वह अपनी फिल्म सक्सेस का मजा ले रही हैं लेकिन जल्द ही वह अभिषेक बच्चन के साथ एक राजनेता की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
खैर, यामी का यह कदम वाकई सहारनीय है क्योंकि हर छोटी पहल समाज में बदलाव ला सकती है।