20 DECSATURDAY2025 11:57:33 AM
Nari

यामी गौतम ने की पंगा क्वीन Kangana Ranaut की तारीफ बोली - 'वह इंडस्ट्री की शानदार...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Mar, 2023 12:03 PM
यामी गौतम ने की पंगा क्वीन Kangana Ranaut की तारीफ बोली - 'वह इंडस्ट्री की शानदार...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ही समय में अपनी खास पहचान बना ली है। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इसके अलावा यामी इंडस्ट्री के कई सारी एक्ट्रेस के साथ बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी की कंगना रनौत भी यामी की बहुत अच्छी दोस्त हैं। भले ही दोनों ने अभी तक किसी फिल्म में साथ में काम नहीं किया लेकिन फिर भी दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर बातें करती ही रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने कंगना रनौत की तारीफ की है। 

इंटरव्यू में की तारीफ 

हाल ही में दिए इंटरव्यू में यामी गौतम में कंगना की बहुत तारीफ की है। एक्ट्रेस ने कंगना को शानदार एक्ट्रेस और हमारे पास बेस्ट एक्ट्रेस में से एक बताया है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब वह अपने होम टाउन में शूटिंग कर रही थी तो उस समय कंगना ने उन्हें अपने मनाली वाले घर में भी बुलाया था। यामी और कंगना दोनों ही हिमाचल से हैं। जब एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी तो कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को बधाई दी थी। उस समय कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि - 'परंपरा और समय से पुराना, एक रॉ पहाड़ की लड़की से दुल्हन बनने से ज्यादा डिवाइन कुछ भी नहीं #हिमाचलप्रदेश।' 

PunjabKesari

वो हमारे पास बेस्ट में से एक है 

एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यामी ने कंगना के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया था। जवाब में यामी ने कहा कि - 'मुझे ऐसा लगता है कि यह इस फैक्ट की वजह से ही कि हम एक ही स्टेट से हैं और यकीनन वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वह हमारे पास बेस्ट में से एक हैं। मेरे लिए तारीफ का एक पहला तरीका हमेशा काम ही होगा चाहे वह कंगना हो या विद्या या फिर कोई और एक्ट्रेस। यह फैक्ट है कि उन्होंने मुझे मेरी शादी की बधाई दी है।' 

मुझे अपने घर में किया इनवाइट 

इसके अलावा यामी को यह भी पूछा गया था कि - 'कंगना ने उन्हें मनाली में अपने घर में कैसे इनवाइट किया था?' इस बारे में बात करते हुए यामी ने बताया कि - 'हम मनाली में फिल्म चोर की शूटिंग कर रहे थे। यह दो दिन का शूट था, मेरी मां मेरे साथ थी। बहुत ही प्यार से उन्होंने मुझे अपने आने की लिए मैसेज किया लेकिन शूटिंग के टाइमिंग के कारण हम जा नहीं सके। यह सिर्फ आपसी सम्मान है और मुझे लगता है कि जो कोई भी आपके साथ रिस्पेक्ट और प्यार से पेश आता है उसे वापस गले लगाना चाहिए। उनकी अगली फिल्म और अगले काम का इंतजार है क्योंकि उनका काम खुद बोलता है।' 

PunjabKesari

इस फिल्म में दिखेंगी यामी 

वहीं अगर बात यामी के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बार वह अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में दिखी थी। इस फिल्म में उन्होंने एक इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भी मिला जुला रिस्पॉन्स ही मिला था। अब इसके अलावा वह फिल्म 'चोर निकल के भागा' में सनी कौशल और शरद केलकर के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

'इमरजेंसी' में दिखेगी कंगना 

वहीं अगर बात गौसिप क्वीन कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखेंगी। इस फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह कंगना का पहली सोलो डायरेक्शनल फिल्म है। इसके अलावा वह पी वासु के डायरेक्शन में बन रही तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी नजर आने वाली हैं। 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा', 'द अवतार और सीता' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी। 

PunjabKesari

Related News