13 JULSUNDAY2025 5:09:14 PM
Nari

भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे... चलती बाइक में पति को चप्पल से पीटने का वीडियो हुआ वायरल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 May, 2025 11:14 AM
भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे... चलती बाइक में पति को चप्पल से पीटने का वीडियो हुआ वायरल

नारी डेस्क: समझदार दंपत्ति उसे ही माना जाता है जो अपने झगड़े बंद कमरे में सुलझाएं न कि दुनिया को दिखाएं। परिवार वालों के बीच एक दूसरे को बोलना गलत ही माना जाता है, पर अब तो लोग सड़क तक अपने झगड़े ले आए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां बाइल चला रहे पति को पत्नी ने  चप्पलों से पीटा।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने मन में कई सवाल खड़े कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंसान में इतना भी सब्र नहीं रहा कि वह आपस के झगड़ों को घर में सुलझा ले। बीच सड़क इस तरह का तमाशा क्या सही है? वायरल हाे रहे इस वीडियो में  बाइक के पीछे बैठी पत्नी अपने पति पर चप्पल बरसाती नजर आ रही है।

वह एक बार नहीं कई बार अपने पति को चप्पल मारी। उसने 20 सेकेंड में कम से कम 14 बार पति पर चप्पल बरसाई।  इसके बावजू शख्स आराम से बाइक चला रहा है।वीडियो को किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। घटना के वायरल होते ही पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही स्कूटी का नंबर ट्रेस हो पाया है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related News