25 APRTHURSDAY2024 10:15:40 AM
Nari

सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक, ग्लोइंग और हेल्दी रहेगा चेहरा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Dec, 2020 12:46 PM
सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक, ग्लोइंग और हेल्दी रहेगा चेहरा

सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या काफी देखने को मिलती है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण त्वचा अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ जाता है। लड़कियां इसके लिए ब्यूटी प्रोड्क्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको छुहारे से बने होममेड फेस मास्क के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या, एक्ने और मुहांसों की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही इससे स्किन सर्दियों में भी ग्लोइंग और हेल्दी रहेगी। पोषक तत्वों से भरपूर छुहारा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

फेसपैक बनाने की सामग्री

5 या 6- छुहारे

1 कप - दूध 

1 टेब्लस्पून- क्रीम या मलाई

1 चम्मच- नींबू का रस

PunjabKesari

कैसे बनाएं

- इस फेसपैक को बनाने के लिए रातभर छुहारों को दूध में भिगोकर रखें। 

- अब सुबह होने पर मलाई या क्रीम के साथ छुहारों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

- फिर तैयार किए गए इस पेस्ट में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं। 

इस्तेमाल करने का तरीका

- छुहारे से तैयार किए गए इस फेसपैक को ब्रश या अंगुलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 

- इस पैक को 20 मिनट कर चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें।

- सूखने पर पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। 

- हफ्ते में तीन बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपको फर्क दिखने लगेगा। 

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर छुहारा सर्दियों में स्किन को नमी देता है। छुहारा त्वचा को कोमल, ग्लोइंग बनाता है इसके साथ ही यह त्वचा को ड्राई होने से भी बचाता है। इसके अलावा इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से मुहांसे, फाइन लाइन्स जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है।

Related News