22 DECSUNDAY2024 9:27:05 PM
Nari

दुल्हन का जोड़ा पहन रैंप पर उतरी तारा और सारा, किसके ब्राइडल लुक ने जीता आपका दिल ?

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Mar, 2023 05:43 PM
दुल्हन का जोड़ा पहन रैंप पर उतरी तारा और सारा, किसके ब्राइडल लुक ने जीता आपका दिल ?

शादी के दिन खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता। हर लड़की चाहती है कि उसका ब्राइडल आउटफिट ऐसा हो कि लोगों की निगाहें उस पर से हट ही ना पाए। अगर आप भी डिजाइनर आउटफिट्स की तलाश में हे तो लैक्‍मे फैशन वीक आपकी मदद कर सकता है।

PunjabKesari
इस फैशन शो में  एक्ट्रेसेस के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान सारा अली खान और तारा सुतारिया के दुल्हन अवतार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली। उनके Traditional लहंगे बोल्डनेस का एलिमेंट एकदम चरम पर था।


सारा अली खान की बात करें तो वह  लाल सुर्ख जोड़ा पहन दुल्हन के लिबास में रैंप पर उतरी। डिजाइनर  पुनीत बालना की शो स्टॉपर बनी सारा से नजर हटाने को कोई तैयार ही थी। उनका लुक एकदम रॉयल था।

PunjabKesari
यह ट्रेंडिशन लंहगा राजस्थानी कला और संस्कृति से इंस्पायर्ड था। सारा  नवाबी स्टाइल में रैंप पर उतरी थी, उस दौरान उन्होंने लोगों की वाहवाही लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी। माथे पर मांग टीका और हाथों में चूडियां नमस्ते गर्ल के लुक को स्टनिंग बनाने का काम कर रहे थे। 


अपने फैशन च्वॉइस से सभी के इंप्रेस करने वाली तारा सुतारिया ने भी लैक्‍मे फैशन वीक को यादगार बनाने का काम किया।  नई नवेली दुल्‍हन की तरह सज-संवर कर स्टेज पर उतरी तारा का लुक बेहद शानदार था। 

PunjabKesari
annus_creation द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्राइडल लहंगे को आप भी  रीक्रिएट करवा सकती हैं। तारा की  इस लहंगे के साथ ग्रेसफुल वॉक-ओवरऑल लुक एंड फील को और भी ज्यादा अपीलिंग बना रही थी।

PunjabKesari
अगर आप चाहें तो अपने हिसाब से ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। अपनी शादी पर आप ऑरेंज, पिंक और पीच कलर भी पहन सकती हैं, यह सभी रंग आजकल ट्रेंड में हैं। हमें ये बताना मत भूलना कि आपको सारा और तारा में से किसका ब्राइडल लुक शानदार लगा। 
 

Related News