11 SEPWEDNESDAY2024 4:16:33 PM
Nari

बिग बी के पीछे चुपके से खड़ी क्या कर रही थी ऐश्वर्या और नव्या ? कैमरे में कैद हुई दोनों की शरारतें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Oct, 2023 04:47 PM
बिग बी के पीछे चुपके से खड़ी क्या कर रही थी ऐश्वर्या और नव्या ? कैमरे में कैद हुई दोनों की शरारतें

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बच्चन ने अपने आवास के बाहर खड़े सैंकड़ों प्रशंसकों का अभिवादन किया। सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में बच्चन अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए आधी रात को अपने जुहू स्थित आवास "जलसा" से बाहर आते दिख रहे हैं।


 गुलाबी और काले रंग का ट्रैकसूट पहने मेगास्टार ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान, पूरा बच्चन परिवार बंगले के प्रवेश द्वार पर खड़ा था। वीडियाे में देखा जा रहा है कि नातिन नव्या नवेली, पोती आराध्या बच्चन और  बहू ऐश्वर्या राय चुपके चुपके से जलसे के बाहर खड़ी भीड़ को देख रहे हैं। पीछे खड़ी ऐश्वर्या और नव्या चुपके चुपके से वीडियो भी बना रही हैं, इन दोनों के क्यूट मूमेंटस फैंस को बेहद पसंद आए।

PunjabKesari
एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-  "आप पृष्ठभूमि में ऐश्वर्या राय बच्चन, नव्या और आराध्या को गर्व से वीडियो लेते और वीडियो कॉलिंग करते हुए देख सकते हैं, क्योंकि सीनियर बच्चन अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बाहर अपने अनगिनत फैंस का स्वागत कर रहे हैं।  ऐसे में अभिषेक बच्चन ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ऐश्वर्या मुझे दिखा रही है कि वहां जलसा में क्या चल रहा है। बाद में बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया: "आपका आशीर्वाद मेरा सौभाग्य है!"

PunjabKesari
वहीं  श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में अपने नाना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आराध्या, भाई अगस्त्य और नानी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर भी साझा की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे नाना।" अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में निर्माता नाग अश्विन की "कल्कि 2898 एडी" और रिभु दासगुप्ता के कोर्ट रूम ड्रामा "सेक्शन 84" में नजर आएंगे।
 

Related News