19 JULSATURDAY2025 1:40:18 PM
Nari

क्या है ब्लैक बॉक्स? अहमदाबाद विमान हादसे का सच खोल सकता है यही डिवाइस

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 Jun, 2025 03:18 PM
क्या है ब्लैक बॉक्स? अहमदाबाद विमान हादसे का सच खोल सकता है यही डिवाइस

नारी डेस्क:  गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे के बाद बड़ी खबर सामने आई है। विमान के क्रैश की असली वजह जानने के लिए जिस ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही थी, वह अब बरामद कर लिया गया है।

यह वही फ्लाइट थी, जो 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में 242 यात्रियों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी और अब इस घटना की सच्चाई जानने की उम्मीदें ब्लैक बॉक्स से जुड़ गई हैं।

क्या है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स असल में नारंगी रंग का मजबूत डिवाइस होता है, जो दो हिस्सों में काम करता है-कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) – पायलट और क्रू के बीच की बातचीत रिकॉर्ड करता है। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) – विमान की गति, ऊंचाई, दिशा, इंजन की स्थिति जैसी जानकारियां दर्ज करता है। यह डिवाइस इतनी ताकतवर बनायी जाती है कि वह आग, पानी और दुर्घटना के ज़ोरदार झटकों को भी सहन कर सके।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: "मैं खुद नहीं कूदा, हादसे ने फेंक दिया...' – पीएम मोदी से क्या बोला क्रैश का बचा इकलौता यात्री

कैसे मिला ब्लैक बॉक्स?

DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) और अन्य एजेंसियों की टीमों ने मलबे के बीच से ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस डेटा से विमान के टेक-ऑफ के बाद के आखिरी सेकंड्स में क्या हुआ, इसकी पूरी जानकारी मिल सकेगी।

क्यों जरूरी है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स से यह पता चल सकता है। क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी? क्या पायलट ने कोई आखिरी चेतावनी दी? क्या कोई बाहरी कारण या लापरवाही हादसे की वजह बनी?

PunjabKesari

अब क्या होगा?

बरामद ब्लैक बॉक्स को दिल्ली भेजा जा सकता है, जहां विशेषज्ञ इसकी डिकोडिंग करेंगे। इसमें दर्ज डेटा और ऑडियो का विश्लेषण कर यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर वह कौन-सी चूक या परिस्थिति थी, जिसने इस हादसे को जन्म दिया।

इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों और देश की जनता को अब इस ब्लैक बॉक्स से सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

 


  

Related News