26 DECTHURSDAY2024 11:12:55 PM
Nari

Wedding Reception पर स्टाइलिश दिखने के लिए इन बॉलीवुड कपल्स से ले Inspiration

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 Apr, 2022 05:39 PM
Wedding Reception पर स्टाइलिश दिखने के लिए इन बॉलीवुड कपल्स से ले Inspiration

शादी के कई फंक्शन होते हैं। मगर इनमें से रिसेप्शन पार्टी का कपल को खास क्रेज होता है। असल में, शादी के बाद रखी गई इस पार्टी में हर किसी का ध्यान दूल्हा-दुल्हन पर ही टिका होता है। ऐसे में कपल भी अपने इस खास दिन पर परफेक्ट दिखने की कोशिश करते हैं। वहीं इस दौरान कई कपल्स मैचिंग कपड़े भी पहनना पसंद करते हैं। मगर आप चाहे तो बॉलीवुड जोड़ी से टिप्स ले सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिससे आप अपनी रिसेप्शन पार्टी में सबसे अलग व स्टाइलिश नजर आएंगे।

PunjabKesari

रिसेप्शन पार्टी में कपल्स विराट और अनुष्का की तरह बनारसी साड़ी के शेरवानी और शॉल ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप स्टाइलिश पहनना चाहते हैं तो रणवीर और दीपिका की तरह लड़के ब्लैक सूट और लड़कियां रेड गाउन पहन सकती हैं।

PunjabKesari

दीपिका की तरह गोल्डन साड़ी और रणवीर की तरह कढ़ाई की हुई शेरवानी पहनना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

आप चाहे तो करीना की तरह शरारा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप अपने पार्टनर को सैफ की तरह लाल कुर्ता और चूड़िदार पहना सकती हैं।

PunjabKesari

आजकल कपल्स मैचिंग ड्रैस पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में इस दौरान दीपवीर की तरह ग्रीन लंहगा और स्टाइलिश चुड़िदान पहनना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

आप चाहे तो ट्रैडिशनल लुक पाने के लिए शाहिद और मीरा की तरह पिंक लहंगा और ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ हैवी नहीं पहनना चाहते तो संभावना सेट और उनके पार्टनर की तरह लॉन्ग सूट और ट्री पीस ट्राई करें।

PunjabKesari

अगर आप प्लस साइस की हैं तो भारती की तरह गाउन पहन सकती हैं। वहीं अपने पार्टनर को हर्ष की तरह ब्लैक या ब्लू सूट पहना सकती हैं।

PunjabKesari

पीसी का ग्रे लहंगा और निक की तरह ब्लू सूट पहनकर आप पार्टी में ग्रेसफूल लुक पा सकते हैं।

 

Related News