22 NOVFRIDAY2024 7:51:09 AM
Nari

Decor Alert: फ्री टाइम में दीवारों पर दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Sep, 2020 02:10 PM
Decor Alert: फ्री टाइम में दीवारों पर दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

घर की सजावट के लिए लोग मार्केट से महंगे शो-पीस खरीदते हैं लेकिन आज थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर घर को डैकोरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ा सा समय और पेंट चाहिए होगा। दरअसल, हम आपको वॉल डैकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज देने जा रहे हैं। वैसे तो मार्केट में वॉस स्टीकर्स भी मिल जाते हैं लेकिन आप खुद भी दीवारों को डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको वॉल डैकोरेशन के लिए कुछ स्टीकर्स आइडियाज देते हैं, जो घर की सजावट में आपके काम आ सकते हैं।

PunjabKesari

ड्राइंग रूम में आप टहनियों के साथ गिलहरी या पक्षियों की तस्वीर बना सकते हैं।

PunjabKesari

वैसे तो मार्केट से भी श्रीकृष्ण के स्टीकर्स मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर भी ब्लैक या कलरफुल पेंट से भगवान कृष्ण की तस्वीर बना सकते हैं।

PunjabKesari

घर को नेचुरल और प्राकृतिक लुक देना चाहते हैं तो आप बर्ड केड स्टीकर भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप बर्ड केड स्टीकर को थोड़ा कलरफुल और ज्यादा इनोवेटिव भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

भला जब पूरा घर सजा रहे हैं तो सीढ़ियों की दीवारें क्यों खाली रहें। आप सीढ़ियों के पास वाली दीवारों को भी क्रिएटिव आइडियाज से सजा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर ज्यादा फोटो फ्रेड लगाना पसंद नहीं है तो आप खुद का कोलार्ज क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बाथरूम और टॉयलेट में भी दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

PunjabKesari

PunjabKesari

स्वीच बोर्ड को भी दें क्रिएटिव व यूनिक लुक।

PunjabKesari

छत को डैकोरेट करने के लिए आप महंगी सीलिंग नहीं बस थोड़ी-क्रिएटिविटी दिखाएं।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे की दीवारों का सूनापन आप ऐसे दूर कर सकते हैं।

PunjabKesari

सिंपल आइडियाज से भी डैकोरेट करें अपना घर।

PunjabKesari

Related News