घर की सजावट के लिए लोग मार्केट से महंगे शो-पीस खरीदते हैं लेकिन आज थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर घर को डैकोरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़ा सा समय और पेंट चाहिए होगा। दरअसल, हम आपको वॉल डैकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज देने जा रहे हैं। वैसे तो मार्केट में वॉस स्टीकर्स भी मिल जाते हैं लेकिन आप खुद भी दीवारों को डैकोरेट कर सकते हैं।
चलिए आज हम आपको वॉल डैकोरेशन के लिए कुछ स्टीकर्स आइडियाज देते हैं, जो घर की सजावट में आपके काम आ सकते हैं।
ड्राइंग रूम में आप टहनियों के साथ गिलहरी या पक्षियों की तस्वीर बना सकते हैं।
वैसे तो मार्केट से भी श्रीकृष्ण के स्टीकर्स मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर भी ब्लैक या कलरफुल पेंट से भगवान कृष्ण की तस्वीर बना सकते हैं।
घर को नेचुरल और प्राकृतिक लुक देना चाहते हैं तो आप बर्ड केड स्टीकर भी बना सकते हैं।
आप बर्ड केड स्टीकर को थोड़ा कलरफुल और ज्यादा इनोवेटिव भी कर सकते हैं।
भला जब पूरा घर सजा रहे हैं तो सीढ़ियों की दीवारें क्यों खाली रहें। आप सीढ़ियों के पास वाली दीवारों को भी क्रिएटिव आइडियाज से सजा सकते हैं।
अगर ज्यादा फोटो फ्रेड लगाना पसंद नहीं है तो आप खुद का कोलार्ज क्रिएट कर सकते हैं।
बाथरूम और टॉयलेट में भी दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी
स्वीच बोर्ड को भी दें क्रिएटिव व यूनिक लुक।
छत को डैकोरेट करने के लिए आप महंगी सीलिंग नहीं बस थोड़ी-क्रिएटिविटी दिखाएं।
बच्चों के कमरे की दीवारों का सूनापन आप ऐसे दूर कर सकते हैं।
सिंपल आइडियाज से भी डैकोरेट करें अपना घर।