हर कोई अपनी पुरानी यादों को समेटने के लिए फोटो का सहारा लेता है। ऐसे में बहुत से लोग तस्वीरों को फोटोफ्रेम करके दीवारों पर लगाते हैं।
ऐसे में आप चाहे तो इन फोटोफ्रेम्स से घर की दीवारों पर फैमिली ट्री बना सकती हैं। इससे आपके पुरानी यादें ताजा होने के साथ दीवारें भी खूबसूरत नजर आएगी।
चलिए आज हम आपको बताते हैं, तस्वीरों से घर की दीवारें सजाने के तरीका...
आप ड्राइंग रूम की एक दीवार को फैमिली फोटो फ्रेम से सजा सकते हैं।
सीढ़ियों वाली दीवार पर फोटो फ्रेम लगाने भी बेस्ट रहेगा।
आप दीवार पर बड़ा सा पेड़ बनाकर उसपर फोटो फ्रेम लगा सकते हैं।
आप चाहे तो कमरे के साथ वाली दीवार को भी फैमिली फोटो फ्रेम ट्री से डैकोरेट कर सकते हैं।
दीवार पर इसतरह से Famliy Tree लिखवाना भी बेस्ट रहेगा।
picture credit: pinterest