27 APRSATURDAY2024 8:07:43 AM
Nari

दिल छू लेगी Amdavad Ni Gufa की खूबसूरती, छुट्टियों में एक बार जरुर करें Explore

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Dec, 2023 06:13 PM
दिल छू लेगी Amdavad Ni Gufa की खूबसूरती, छुट्टियों में एक बार जरुर करें Explore

घूमने फिरने के शौकीन लोग आए दिन अक्सर ऐसी जगहों की तराश में रहते हैं जहां जाकर उन्हें कुछ अलग चीज देखने को मिले। ऐसे में यदि आप भी किसी ऐसी ही जगह की तराश में हैं तो आप अहमदाबाद में स्थित अमदावाद नी गुफा की सैर कर सकते हैं। इस गुफा के अंदर की गई यूनिक नक्काशी आपका दिल जीत लेगी। इस गुफा में दिखाई गई अद्वितीय भूमिगत आर्ट गैलरी आपको पुराने आर्ट की याद दिलवा देगी। इस गैलरी को आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी ने डिजाइन किया है। वहीं इसके अंदर भारत के सबसे फेमस एमएफ हुसैन के चित्र भी बने हुए हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस आर्ट गैलरी की एक झलक..... 

PunjabKesari

जमीन के स्तर से ऊपर गुबंदों की एक श्रृंखला जमीन के नीचे एक गुफा जैसी सरंचना आपको एक अलग ही अहसास देगी। 

PunjabKesari

इस गैलरी में लगे खंभे भी बहुत ही अलग हैं जो पूरी गैलरी को एक अलग ही लुक देते हैं। 

PunjabKesari

इस गैलरी में लगे खंभे स्टोनहेंज मोनोलिथ कला से प्रेरित हैं। 

PunjabKesari

प्राचीन हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें तो जैन मंदिर वास्तुकला, अजंता और एलो की बौद्ध गुफाओं की कुछ डिजाइन भी इन गुफाओं में शामिल हैं। ऐसे में यदि आप भी कला में रुचि रखते हैं तो इस आर्ट गैलरी को एक बार जरुर एक्सपलोर करें।

PunjabKesari

हुसैन के बने चित्र आप गैलरी में देख सकते हैं और यह चित्र पुरापाषण कला से प्रेरित हैं जिसमें आदिवासी लेइटमोटिफ को दर्शाया गया है। 

आर्ट गैलरी के रुप में बनाई गई अमदावाद नी गुफा में कंप्यूटर एडेड डिजाइन भी शामिल किए गए हैं। 

PunjabKesari

गुफा का रुप और स्थान प्रकाश और यादों का रहस्य कलाकार और वास्तुकला की एक अलग ही झलक दिखाता है। 

PunjabKesari

ऐसे में यदि आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस जगह को एक्सपलोर करना ना भूलें। 
 

Related News