23 DECMONDAY2024 2:54:21 AM
Nari

'मेरा वजन बन गया था नेशनल मुद्दा, शरीर से होने लगा थी नफरत' विद्या का छलका दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Mar, 2021 03:58 PM
'मेरा वजन बन गया था नेशनल मुद्दा, शरीर से होने लगा थी नफरत' विद्या का छलका दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन उन हीरोइनों में से एक हैं, जो बिनी किसी एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्में हिट करवा देती हैं।  हालांकि हर एक्ट्रेस की तरह विद्या को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। यूजर्स खासकर उनके वजन को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने वजन पर बेझिझक होकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि एक समय में उन्हें अपने सरीर से नफरत होने लगी थी।

PunjabKesari

राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था मेरा वजन- विद्या

एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया, 'मैंने जो कुछ भी किया मेरे लिए उससे निकलना बहुत जरूरी था। यह बेहद सार्वजानिक और उस समय अपमानजनक था। मैं एक साधारण और गैर-फिल्मी परिवार से आती हूं। मेरा वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था।'

PunjabKesari

अपने शरीर से नफरत करती थी विद्या 

विद्या ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से मोटी लड़की रही थी। मुझे हार्मोनल इश्यूज का भी सामना करना पड़ा है। मैं लंबे समय तक अपने शरीर से नफरत करने लगी थी। जब मुझे सबसे अच्छा दिखना होता था तो मैं फूल जाती थी। जिस वजह से मैं निराश हो जाती थी।' 

PunjabKesari

शरीर से शुरू किया प्यार करना 

विद्या ने आगे कहा, 'फिर मैंने खुद से प्यार करना शुरू किया। लोगों ने भी मुझे स्वीकारा और मुझ पर अपना प्यार लुटाया। समय के साथ मैंने यह स्वीकार किया कि मेरा शरीर ने मुझे जीवित रखा है। शरीर ने जिस दिन काम करना बंद कर दिया उस दिन के बाद से मैं कहीं नहीं जा पाऊंगी।'

Related News