23 DECMONDAY2024 3:13:00 AM
Nari

Promotion Style! ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज में विद्या बालन

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2020 06:42 PM
Promotion Style! ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज में विद्या बालन

इन दिनों एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म शंकुतला देवी की प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान विद्या बालन बिना मास्क अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं। अपनी साड़ी लुक के लिए फेमस विद्या बालन इन दिनों भी साड़ी में कमाल दिखा रही हैं। उनकी लाइटवेट साड़ी ऑफिस गोइंग गर्ल के बिल्कुल परफेक्ट हैं तो चलिए डालते हैं उनकी शंकुतला देवी के दौरान पहनी जाने वाली सभी ड्रेसेज पर एक नजर...

PunjabKesari

हाल ही में विद्या बालन प्रमोशन के लिए पहुंची जहां उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट ओंब्रे कलर की प्लेन साड़ी के साथ मिसमैच स्ट्राइप्ड ब्लाउड कैरी किया।

PunjabKesari

साड़ी के पल्लू पर लगे लटकन उनके लुक को थोड़ा डिफरैंट दिखा रहे थे। बात अगर उनके हेयरस्टाइल की करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ पोनी बनाई हुई थी और लाइट मेकअप केे साथ लुक को कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

इसके अलावा भी उन्हें कई बार साड़ी में देखा गया तो चलिए देखते है उनकी साड़ी का स्टाइल....
PunjabKesari

थ्रेड वर्क साड़ी के साथ मिस मैच येलो ब्लाउज में विद्या बालन। 

PunjabKesari

रैड प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज में एक्ट्रेस। 

PunjabKesari

प्रिंटेड साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड ब्लाउज में दिखी स्टनिंग। 

PunjabKesari

प्रमोसन के दौरान उन्होंने सिर्फ साड़ी ही नहीं वेस्टर्न लुक भी ट्राई किया। अगर आप भी विद्या की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनकी इन ड्रेसेज पर भी नजर डाल सकती हैं। 

 

PunjabKesari

मैक्सी ड्रेस में एक्ट्रेस का ग्लैमर्स लुक। 

PunjabKesari

प्लाजो पैंट में विद्या बालन 

PunjabKesari

Related News