26 DECTHURSDAY2024 7:04:22 PM
Nari

इंदिरा गांधी  का विरोध करने वाले  फली एस नरीमन का निधन, 70 साल तक की वकालत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Feb, 2024 10:37 AM
इंदिरा गांधी  का विरोध करने वाले  फली एस नरीमन का निधन, 70 साल तक की वकालत

देश ने एक और महान शख्स को खो दिया है। कानून विशेषज्ञ एवं दिग्गज अधिवक्ता फली एस नरीमन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 95 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से हृदय संबंधी परेशानियों सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 

PunjabKesari
अपने लंबे और शानदार करियर में नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों की पैरवी की जिसमें राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का चर्चित मामला भी शामिल है। इस आयोग को उच्चतम न्यायालय ने भंग कर दिया था। नरीमन का जन्म 10 जनवरी 1929 को हुआ और उन्होंने 1972 और 1975 के बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया। उन्होंने आपातकाल के दौरान पद से इस्तीफा दे दिया। 

PunjabKesari

नरीमन ने अपनी किताब में लिखा था कि वह सेक्युलर भारत में फले फुले और जीवन गुजारा और ऊपर वाले की कृपा से वह सेक्युलर भारत में ही अंतिम सांस लेना चाहेंगे। उनको जनवरी 1991 में पद्म भूषण मिला और 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया। उनके बेटे रोहिंटन नरीमन उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे। 

PunjabKesari

नरीमन को 1999- 2005 के बीच राज्यसभा के सदस्य के तौर पर भी नॉमिनेट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नरीमन के निधन पर शोक जताया हुए कहा-, ''नरीमन ने कहा था कि इंसानों की गलती के लिए हॉर्स ट्रेडिंग शब्द का इस्तेमाल घोड़ों का अपमान है. घोड़े वफादार जानवर हैं. वे (नरीमन) इतिहास के गूढ़ रहस्य खोज निकालते थे और बोलते समय अपनी बुद्धि से उन्हें अतुलनीय ढंग से जोड़ते थे''। 
 

Related News