23 DECMONDAY2024 6:21:30 AM
Nari

'बवाल' के सेट पर जाह्नवी से बात तक नहीं करते थे वरूण, बताया क्यों किया ऐसा बर्ताव

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Jul, 2023 07:02 PM
'बवाल' के सेट पर जाह्नवी से बात तक नहीं करते थे वरूण, बताया क्यों किया ऐसा बर्ताव

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन का कहना है कि वह फिल्म बवाल के सेट पर जान्हवी कपूर से बात नहीं करते थे।     नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म‘बवाल'में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका है। वरूण धवन ने बताया है कि वह फिल्म बवाल के सेट पर जान्हवी से जानबूझकर बात नहीं कर रहे थे। 

PunjabKesari

वरुण ने बताया कि उन्होंने बवाल की शूटिंग के पहले 20 दिन जान्हवी कपूर से जरा भी बात नहीं की।  उन्होंने फिल्म बवाल के सीन्स को रियल दिखाने के ऐसा कदम उठाया था। वरूण ने कहा, मैंने यह कोशिश की थी कि मैं जान्हवी से जरा सा भी बातचीत नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे लगा बात करने से हम बहुत जल्द दोस्त बन जाएंगे।

PunjabKesari
एक्टर ने कहा-  मैंने तय किया कि मुझे ऐसा करना होगा। हमें जिस तरह के नेचुरल सीन करने थे, मुझे लगा कि ऐसा करने से वो सीन्स बेहतर होंगे। 20 दिन के बाद मैंने जान्हवी को इस बारे में बता दिया। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। 

Related News