25 NOVMONDAY2024 7:43:54 PM
Nari

'भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती' बुरी तरह ट्रोल हुई मुनमुन दत्ता, गिरफ्तारी की उठ रही मांग

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 May, 2021 06:16 PM
'भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती' बुरी तरह ट्रोल हुई मुनमुन दत्ता, गिरफ्तारी की उठ रही मांग

पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता मुश्किलों में फंस गई है। अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली मुनमुन दत्ता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। इतना ही नहीं ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta टॉप ट्रेंड कर रहा है। चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है...

PunjabKesari

दरअसल, एक्ट्रेस जल्द ही यूट्यूब पर आने वाली हैं। जिसके चलते बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं, इसलिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती।' उनका भंगी शब्द लोगों को पसंद नहीं आया। दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

मुनमुन ने मांगी माफी

हालांकि बाद में एक्ट्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने माफी भी मांगी। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शभ्द का गलत अर्थ लगाया गया। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी।' 

 

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत वह भाग को निकाल दिया। मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं। मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है।' 

Related News