22 DECSUNDAY2024 8:36:47 AM
Nari

Wall Decor: दीवारों के सजाने के लिए इस्तेमाल करें कुछ Creative तरीके

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Apr, 2022 04:21 PM
Wall Decor: दीवारों के सजाने के लिए इस्तेमाल करें कुछ Creative तरीके

घर को सजाने के लिए इस्तेमाल की गई एक-एक चीज बहुत ही जरुरी होती है। खासकर घर की दीवारों पर आप अलग-अलग पेंट करवाने की जगह उनको घर पर पड़े कुछ सामान के साथ सजा सकते हैं। इन चीजों के साथ दीवारें और भी सुंदर लगेगी और आप कुछ क्रिएटिव तरीके से भी इनको डेकोरेट कर सकत हैं। तो चलिए बताते हैं कुछ यूनिक आइडियाज के बारे में...

आप दीवार पर फैमिली को छोटी-छोटी तस्वीरें लगाकर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

डिजाइन में छोटे-छोटे पेड़-पौधे लगाकर आप दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। PunjabKesari

दीवारों को आप फ्लोरल वालपेपर से सजाकर एक यूनिक लुक दें। 

PunjabKesari

लिविंग रुम में आप चेयरस के पीछे वाल स्टीकर्स से दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आप तस्वीरों को एकसाथ बांधकर भी दीवार पर कुछ इस तरीके से लटका सकते हैं। 

PunjabKesari

मिरर के साथ भी आप दीवार को एकदम नया और यूनिक लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चों के रुम को आप कुछ इस तरह से डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari
 

Related News