शादी में जाना हो या फिर किसी फंकशन में महिलाओं की पहली पसंद होता है मेकअप। मेकअप के बिना वो वो कई जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती । मेकअप में गालों के फाउंडेशन से लेकर आंखों के आईलाइनर तक सारे लुक्स का वो खास ध्यान रखती हैं। आंखों में इस्तेमाल किए जाने वाला आईलाइनर भी उनकी लुक को चार-चांद लगा देता है। लेकिन जब वही आईलाईनर आंखों में फैल जाए तो सारी खूबसूरती खराब हो जाती है। आईलाइनर आप बिना पानी के भी साफ कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप आईलाइनर साफ कर सकते हैं।
गुलाब जल से साफ करें आईलाइनर
आप आईलाइनर साफ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप रिमूव करने के लिए गुलाब जल बहुत ही उपयोगी माना जाता है। आप आईलाइनर साफ करने के लिए पहले दो कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में भिगो दें। फिर हल्के हाथों से कॉटन की बॉल्स आईलाइनर पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप कॉटन का इस्तेमाल करके ही गुलाब जल साफ कर लें।
नारियल तेल से करें साफ
आप आईलाइनर साफ करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आपकी आंखों को पोषण देने का भी काम करेगा। डार्क सर्कल्स हटाने के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। आप एक टिश्यू पेपर लें और उस पर नारियल की 2-3 बूंदे डालें । फिर उसी टिश्यू पेपर के साथ आप अपनी आंखों का आईलाइनर साफ करते हैं।
होममेड मेकअप रिमूवर करें इस्तेमाल
आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बना सकती हैं। मेकअप रिमूवर बनाने के लिए आप कच्चा दूध और बादाम तेल का प्रयोग कर सकते हैं। आप दोनों चीजों को मिला लें और फिर कॉटन बॉल्स की मदद से इससे अपनी आंखों पर लगाएं। आईलाइनर साफ हो जाएगा।
बेबी शैम्पू करें इस्तेमाल
आप बेबी शैम्पू का इस्तेमाल आंखो का आईलाइनर हटाने के लिए कर सकती हैं। इसको आंखों में इस्तेमाल करके आपको किसी तरह की दर्द भी नहीं होगी और लाइनर साफ भी हो जाएगा। बेबी शैम्पू से आंखों को धोने के लिए आप ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोल्ड क्रीम का करें इस्तेमाल
आप लाइनर साफ करने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप थोड़ी सी कोल्ड क्रीम लें और फिर उसे आंखों पर लगाएं। कॉटन बाल की मदद से आप आंखों से क्रीम साफ कर दें। क्रीम के साथ ही आपका आईलाइनर भी साफ हो जाएगा।