महिलाओं को किचन के सारे काम एकसाथ देखने पड़ते हैं। जैसे - खाना बनाना, दूध गर्म करना, आटा गूंथना इत्यादि। इन सारे कामों को अच्छे से करने की जल्दबाजी में कई बार खाना जलने लगता है। खाना जलने के कारण कई बार बर्तन भी काले हो जाते हैं। ऐसे में इन बर्तनों का साफ करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। आप जले हुए बर्तनों को कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए भी साफ कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान तरीके...
वाइन और सिरका
यदि आपके घर में वाइन है तो वह जले हुए बर्तन को साफ करने में इस्तेमाल हो सकती है। वाइन के अलावा आप कोक भी इस्तेमाल कर सकते हैं...
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक बाउल में वाइन और सिरका डालें।
. इसके बाद पानी डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।
. जले हुए बर्तन को इस पानी में डालें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
. बर्तन को हल्के चूल्हे पर रखकर ऐसे ही रख दें।
. तय समय के बाद इसे गैस के नीचे से उतारें और ईंट से रगड़ें।
. बर्तन का कालापन साफ हो जाएगा।
टोमेटो सॉस
आपने मैगी,डोसा जैसे पकवानों के साथ कई बार टोमेटा सॉस खाई होगी, लेकिन आप बर्तनों के कालेपन को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले टोमेटो सॉस की एक परत बर्तनों के कालेपन वाली जगह पर लगाएं।
. इस परत को एक रात के लिए आप ऐसे ही रहने दें।
. अगले दिन बर्तन को ईंट के साथ रगड़ें।
. बर्तन एकदम चमक जाएगा।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी आप बर्तन के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप बर्तन में पानी डालें।
. इसके बाद पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और तेज आंच पर गर्म होने दें।
. 25-30 मिनट के लिए पानी को ऐसे ही उबलने दें और फिर ईंट की सहायता से इसे साफ करें।
. बर्तन का कालापन निकल जाएगा।