22 DECSUNDAY2024 4:27:51 PM
Nari

स्किन दिखेगी एकदम जवां, ऐसे इस्तेमाल करें Rice Water आइस क्यूब्स

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Jun, 2022 12:43 PM
स्किन दिखेगी एकदम जवां, ऐसे इस्तेमाल करें Rice Water आइस क्यूब्स

महिलाएं त्वचा को जवां और सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप कई घरेलू नुस्खों की मदद से भी चेहरे का ख्याल रख सकती हैं। आप चेहरे पर चावल के पानी से बने हुए आइसक्यूब्स इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन के लिए चावल का पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें एमिनो एसिड, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। आप चावल के पानी से बने आइसक्यूब्स चेहरे पर लगा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि और होने वाले फायदों के बारे में...

PunjabKesari

कैसे बनाएं 

सामग्री 

चावल का पानी - 2 चम्मच 
गुलाब जल - 2 चम्मच 
दूध - 2 चम्मच 
पके हुए चावल - 2 चम्मच 

बनाने की विधि.

. सबसे पहले आप चावलों का पानी लें। 
. फिर इसमें पके हुए चावल मिलाएं और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। 
. इसके बाद इसमें दूध और गुलाब जल  और चावल का पेस्ट मिला लें। 
. फिर मिश्रण को आइसक्यूब्स ट्रे में डालें और फ्रिज में जमा होने के लिए रख दें। 
. जम जाने के बाद इन्हें किसी मलमल के कपड़े में डालें। 
. हल्के हाथों से इसकी चेहरे पर मसाज करें। 
. 15 मिनट मसाज करने के बाद आप चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

क्या होंगे फायदे?

त्वचा होगी कोमल 

चावल के पानी में विटामिन-सी, विटामिन-बी, और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह आपकी त्वचा को कोमला बनाए रखने में मदद करते हैं। 

पिंगमेंटेशन 

इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी त्वचा से पिगमेंटेशन दूर करने में भी मदद करते हैं। 

PunjabKesari

टैनिंग  

चावल का पानी आपकी त्वचा की टैनिंग दूर करने में भी मदद करता है। गर्मियों के दिनों में यदि आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो आप चावल के पानी से बने आइस क्यूब्स चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ग्लोईंग स्किन 

चावल का पानी आपकी त्वचा को ग्लोईंग बनाने में भी मदद करता है। यदि आप अपने चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो चावल के पानी से बने आइसक्यूब्स चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

फेस  टोनर 

आप चेहरे पर टोनर की तरह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को मुलायम रखने में  भी मदद करेगा। 

PunjabKesari

Related News