28 APRSUNDAY2024 8:58:23 PM
Nari

Natural Skin Care : चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए चावल के आटे का करें इस्तेमाल

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 12 Jun, 2023 03:53 PM
Natural Skin Care : चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने के लिए चावल के आटे का करें इस्तेमाल

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते है। जिनका प्रभाव कुछ देर के लिए ही होता है। लंबे समय तक त्वचा को सूबसूरत बनाने के लिए आपको प्राकृतिक उपचार की जरूरत होती है।  चेहरे को कोरियन की तरह चमकदार बनाने के लिए चावल का आटा बेहद लाभदायक होता है और इसके स्किन को भी काफी फायदे होते हैं। तो आइये जानते हैं चावल के आटे को आप किस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आप पा सकें कोरियन जैसी दमकती स्किन।

सामग्री

चावल का आटा 
शहद 
ओट्स

चावल के आटे के फायदे

चावल के आटे में पहले से ही स्किन-व्हाइटनिंग गुण मौजूद होता है।
स्किन के डेड सेल्स रिमूव होते है।
स्किन को रिपेयर करने में चावल का आटा बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

शहद के फायदे

त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है। 
चेहरे में मौजूद पोर्स साफ होते है।
त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

PunjabKesari

ओट्स के फायदे

स्किन एक्सफोलिएशन करने के लिए ओट्स काफी मदद करता है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ओट्स बेस्ट ऑप्शन है।
टैनिंग को हटाने में कारगर है।
एजिंग-साइंस को कम करता है।

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल

एक बाउल 3 चम्मच चावल के आटे के साथ 2 चम्मच शहद मिलाएं। 
अब आप करीब 1 से 2 चम्मच इसमें पीसे हुए ओट्स डालें।
पीसने के लिए आप मिक्सचर का इस्तेमाल करें।
फिर सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें।
इस फेस पैक को आंखों से दूर ही रखें और 20 मिनत तक लगा रहने दें।
अब साफ पानी से चेहरा धो लें।
इस पैक को आप 3 बार तक इस्तेमाल कर सकते है।
लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लग जाएगा।

 

 

 

 

 

Related News