05 DECFRIDAY2025 1:50:36 PM
Nari

OMG! ये क्या हो गया उर्फी को?  सूजे होंठों की वजह से पैपराजी से छिपाया चेहरा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Jul, 2025 03:00 PM
OMG! ये क्या हो गया उर्फी को?  सूजे होंठों की वजह से पैपराजी से छिपाया चेहरा

नारी डेस्क:  टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी को देखकर छुपती हुई नजर आती हैं और अपना चेहरा मास्क से ढक लेती हैं। जब पैपराजी ने उनसे पूछा तो उर्फी ने बताया कि उनके होंठ सूज गए हैं, इसलिए वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहतीं।

क्यों सूज गए उर्फी के होंठ?

इस वीडियो के बाद उर्फी ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हालत की वजह बताते हुए लिखा – “मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर ट्रीटमेंट ले रही हूं। लेकिन हाल ही में मैंने ये फिलर्स रिमूव करवाए हैं, इसलिए होंठ सूज गए हैं। कुछ दिनों बाद मैं दोबारा ये ट्रीटमेंट करवा सकती हूं।” उर्फी ने आगे बताया कि ये सूजन फिलर हटवाने के बाद की सामान्य प्रतिक्रिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी उन्हें एलर्जी की भी दिक्कत हो जाती है, जिससे उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है।

एलर्जी की वजह से भी होती है परेशानी

उर्फी ने यह खुलासा भी किया कि वह लंबे समय से स्किन एलर्जी की समस्या से जूझ रही हैं। इस कारण कई बार उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है। वह इसका इलाज करवा रही हैं, लेकिन यह दिक्कत अक्सर उभर आती है।

PunjabKesari

हाल ही में जीता रियलिटी शो

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' जीता था, जिसकी वजह से वह फिर से सुर्खियों में आई थीं। हालांकि इस जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, और कुछ लोगों ने उन्हें बुरा-भला तक कहा। उर्फी ने यह सब कुछ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि वह इन नेगेटिव कमेंट्स से परेशान नहीं होतीं।

उर्फी के पुराने प्रोजेक्ट्स

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ समय पहले उनके जीवन पर आधारित एक रियलिटी शो "फॉलो कर लो यार" भी आया था, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, संघर्ष और अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया था। इसके अलावा वह अपने अतरंगी कपड़ों और अनोखे अंदाज़ के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

 उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने होंठों के लिप फिलर हटवाए हैं, जिसके चलते सूजन आ गई है। इसी वजह से वह कैमरे से बचती दिखीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलकर जानकारी दी और एलर्जी से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं।  

 

Related News