11 JANSUNDAY2026 7:36:06 AM
Nari

इस समय Heart surgery कराने से मौत का खतरा होता है बेहद कम : Study

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jan, 2026 06:09 PM
इस समय Heart surgery कराने से मौत का खतरा होता है बेहद कम :  Study

यदि दिल की सर्जरी दोपहर के बजाए सुबह की जाती है तो दिल से संबंधित गंभीर समस्याएं होने का खतरा ज्यादा रहता है। एक स्टडी के मुताबिक   सर्जरी का समय दिल की रिकवरी और मरीज के नतीजों पर असर डाल सकता है। रिसर्च में पाया गया कि दोपहर में की गई हार्ट सर्जरी के बाद जटिलताएं कम देखी गईं और मरीजों की रिकवरी बेहतर रही। खासतौर पर हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर या हार्ट टिशू डैमेज का खतरा अपेक्षाकृत कम पाया गया। यानी  कि हार्ट सर्जरी की सफलता सिर्फ डॉक्टर या तकनीक पर नहीं, बल्कि शरीर की जैविक घड़ीपर भी निर्भर कर सकती है। 
 

यह भी पढ़ें:  खेल जगत से आई बुरी खबर, नहीं रहे ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले ये खिलाड़ी


समय का दिल से क्या कनेक्शन है?

विशेषज्ञों के अनुसार, हमारा शरीर बायोलॉजिकल क्लॉक (सर्केडियन रिदम) के अनुसार काम करता है।  सुबह के समय दिल ज्यादा संवेदनशील होता है  ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में उतार-चढ़ाव ज्यादा रहता है। सूजन (inflammation) और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का स्तर अधिक हो सकता है। जबकि दोपहर के समय दिल की कोशिकाएं ज्यादा एक्टिव और स्ट्रॉन्ग होती हैं। शरीर स्ट्रेस को बेहतर तरीके से हैंडल करता है। सर्जरी के बाद रिकवरी की क्षमता बेहतर होती है

 

 सर्जरी के नतीजों पर असर

इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में 24,000 से अधिक रोगियों के राष्ट्रीय डेटासेट के विश्लेषण पर आधारित डेटा से पता चला कि सुबह जल्दी की सर्जरी की तुलना में देर सुबह की सर्जरी में दिल से संबंधित कारणों से मृत्यु का 18 प्रतिशत अधिक जोखिम था - लगभग पांचवां हिस्सा और सर्जरी शुरू होने का सबसे आम समय सुबह 07:00 बजे से 09:59 बजे तक था - जो सभी सर्जरी का 47 प्रतिशत था। हालांकि जटिलताओं की दर और दोबारा भर्ती होने पर दिन के समय का कोई असर नहीं पड़ा, फिर भी ये निष्कर्ष हार्ट सर्जरी शेड्यूल करने के सबसे अच्छे समय के बारे में सवाल उठाते हैं।
 

यह भी पढ़ें:  मां तो आखिर मां होती है! शहीद बेटे को ठंड से बचाने के लिए मूर्ति पर ओढ़ाया कंबल
 

 सर्जरी के नतीजों पर असर

 मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में क्लिनिकल सीनियर लेक्चरर, प्रमुख लेखक डॉ. गैरेथ किचन ने कहा- "यह शोध दिखाता है कि जब हार्ट सर्जरी देर सुबह शुरू होती है तो दिल से संबंधित मृत्यु दर का थोड़ा अधिक जोखिम होने की संभावना है। समय से संबंधित परिणामों में छोटे सुधार भी रोगियों के लिए महत्वपूर्ण लाभ पहुंचा सकते हैं।"  डॉक्टरों का कहना है कि हर मरीज के लिए सर्जरी का समय अलग हो सकता है। इमरजेंसी मामलों में समय नहीं देखा जाता, लेकिन अगर सर्जरी प्लान्ड है, तो समय का चयन फायदेमंद हो सकता है।
 

Related News