25 MARTUESDAY2025 6:29:38 PM
Nari

उदित नारायण के साथ रहना चाहती है पहली पत्नी, सिंगर ने कोर्ट में पेश होकर कहा- मैं नहीं करूंगा समझौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Feb, 2025 07:13 PM
उदित नारायण के साथ रहना चाहती है पहली पत्नी, सिंगर ने कोर्ट में पेश होकर कहा- मैं नहीं करूंगा समझौत

नारी डेस्क: किस कांड के बाद खूब आलोचना सहने वाले बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण अब नई मुसीबत में फंस गए हैं। आज वह बिहार के सुपौल कोर्ट में पेश हुए। उदित की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने 2022 में दांपत्य पुनर्स्थापना का मुकदमा दर्ज कराया , आरोप है कि सिंगर ने उन्हें उनका हक नहीं दिया है।

PunjabKesari

 रंजना झा ने दावा किया है कि उदित नारायण ने न केवल उनके अधिकारों का हनन किया है बल्कि नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए हैं। रंजना झा का कहना है कि उनकी शादी 1980 में उदित नारायण से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे गायक की लोकप्रियता बढ़ी, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अनदेखा कर दिया।

PunjabKesari

रंजना नारायण झा ने कहा कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, उम्र व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब उनके साथ जीवन बिताने की इच्छा रखती हैं। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण को 28 जनवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया था। यह पहली बार है जब सिंगर खुद कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। बताया जा रहा है कि उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में भाग लेना चाहते हैं।

PunjabKesari
कोर्ट में पेशी के बाद जहां उदित नारायण मीडिया से बचते नजर आए तो वहीं उनकी पहली पत्नी ने कैमरे के सामने अपना दुख बयां किया। उन्होंने कहा- "उदित नारायण ने मेरे साथ अन्याय किया है. मैं केवल अपना अधिकार मांग रही हूं. उन्होंने न सिर्फ मुझे छोड़ा बल्कि मेरी संपत्ति के पैसे भी रख लिए."। उन्होंने यह भी बताया कि  आज कोर्ट में उदित नारायण  ने समझौते से इनकार कर दिया है और उन्होंने केस लड़ने की बात कही है  2006 में रंजना ने उदित की पहली पत्नी होने का दावा किया था। सिंगर ने पहले तो इस बात को झुठलाया. बाद में उन्हें पहली पत्नी मानते हुए जरूरी आर्थिक सपोर्ट देने का वादा किया था।

Related News