22 DECSUNDAY2024 4:49:06 PM
Nari

'बच्चों के दिमाग को विचारों से भरें' Perfect Parenting पर ट्विंकल खन्ना के विचार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Mar, 2021 04:59 PM
'बच्चों के दिमाग को विचारों से भरें' Perfect Parenting पर ट्विंकल खन्ना के विचार

बॉलीवुड एक्ट्रेस व अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं। ट्विंकल अक्सर नई-नई पोस्ट शेयर कर अपने विचार फैंस से शेयर करती हैं। इस बार एक्ट्रेस परफेक्ट पैरेंटिंग पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि परफेक्ट पैरेंटिंग किसे कहते हैं और पैरेंट्स को किन चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेटी नितारा संग एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें ट्विंकल बेटी को गले लगाए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारा काम अपने बच्चों को सही बचपन देना नहीं है। हमारा काम उनके दिमाग को विचारों से भरना है। उनकी ताकत का सम्मान करना और उन्हें जागरूक करना है लेकिन उनकी कमजोरियों को कभी भी उनपर थोपना नहीं है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

 

ट्विंकल ने आगे लिखा, 'इसमें उन्हें पागलों की तरह प्यार करना और उन्हें जबरदस्ती कुछ सब्जियां खिलाना शामिल है। हमें मच्छरों के काटने, खराब ग्रेड लाने और आहत होने पर अपने दिमाग के कुछ हिस्से को इसमें पूरी तरह से लगाने की जरूरत है।' 

PunjabKesari

इससे पहले ट्विंकल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्होंने नितारा को 25 पन्ने पढ़ने का टारगेट दिया है। ट्विंकल ने पोस्ट में लिखा था, ‘मैंने 8 वर्षीय बेटी नितारा से कहा कि तुम्हें हर दिन 25 पन्ने पढ़ने हैं। मैं भी पढूंगी।' उसने पूछा- 'लेकिन आपको टारगेट कौन देता है मम्मा?' जवाब में मैंने कहा- 'बड़े होने का यही सबसे पेचीदा हिस्सा है। आपको खुद को ऐसे टास्क देने पड़ते हैं। ध्यान रखना पड़ता है कि आप उन पर अडिग रहें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

Related News