नए साल की शुरुआत होते ही त्यौहारों का भी मेला लगना शुरू हो जाता है। पंजाब के सबसे बड़े फेस्टिवल लोहड़ी आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में तैयारियां भरी शुरू हो गई है। वैसे तो लोहड़ी हर किसी के लिए खास होती है लेकिन नई दुल्हन का इसका बेसर्बी से इंतजार रहता है।
शादी के बाद पहली लोहड़ी को ज्यादातर बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, ऐसे में लड़कियों को फैशन का भी बखूबी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपकी भी नई -नई शादी हुई है और इस बार आपकी पहली लोहड़ी है तो आज आपके लिए कुछ ट्रेंडी फैशन टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इस फेस्टिवल को और खास बना सकती है।
शादी के बाद ससुराल में पहली लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं तो कपड़ों के साथ- साथ ज्वेलरी पर भी ध्यान देना ना भूलें। अगर ज्वेलरी ज्यादा ही सिंपल होगी तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।
इस दिनों ज्वेलरी का फैशन काफी चल रहा है, इसकी खास बात यह है कि इसे वेस्टर्न या ट्रेडिशनल किसी के साथ भी कैरी किया जा सकता है। अगर आप भी silver jewellery set खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो turquoisejewelsindia के कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।
इस तरह की ज्वेलरी हर ड्रेस पर अच्छी लगती है, सिंपल कुर्ती के साथ ये काफी Attractive लगेगी।
इस तरह का सेट आपके पूरे लुक को ही बदल देगा।
अगर आपको सूट या साड़ी के साथ कुछ हैवी पहनने का मन है ताे ये ज्वेलरी बेस्ट ऑपशन रहेगी।
यकीन मानिए इस तरह के हैवी कड़े आपके पूरे लुक को रॉयल बना देगा।