12 SEPTHURSDAY2024 6:07:11 PM
Life Style

परफेक्ट Bridal Look के लिए ट्राई करें इस डिजाइनर के लहंगे, यूनिक स्टाइल आपको भीड़ से दिखाएगा अलग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Oct, 2021 11:21 AM
परफेक्ट Bridal Look के लिए ट्राई करें इस डिजाइनर के लहंगे, यूनिक स्टाइल आपको भीड़ से दिखाएगा अलग

​इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल पहली पसंद बन गए हैं। वजह है उनके आउटफिट्स की खासियत। अमित अग्रवाल के आउटफिट का यूनिक स्टाइल आपको भीड़ से अलग दिखाता है।  वह जिस तरह के  डिज़ाइन अपने आउटफिट्स में उतारते हैं उसे पहनकर आम लड़की भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं लगती है। तो अगर आप भी अपने प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग लुक के लिए कुछ नया तलाश रही हैं तो अमित अग्रवाल की डिज़ाइन की हुई इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं।   

PunjabKesari

PunjabKesari

मैटेलिक पिंक लहंगा

सभी जानते हैं कि गुलाबी दुल्हन का पसंदीदा रंग होता है। तो आप अमित अग्रवाल के लहंगे में पिंक टोन को जरूर अपनाएं। उनके आउटफिट की सबसे अच्छी बात यह है कि उनका डिजाइन बहुत लाउड नहीं होता है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari
ट्रेंडी और स्टाइलिशग्रीन लहंगा

जब कॉकटेल और रिसेप्शन पार्टी की बात आती है तो दुल्हनें कुछ अलग रंग पहनना पसंद करती हैं। गाउन, साड़ी, या लहंगा हो आम तौर पर दुल्हनें  हरे रंग को choose करती हैं। ऐसे में आप अमित अग्रवाल के ट्रेंडी और स्टाइलिशग्रीन लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 बोल्ड लहंगा

हम अक्सर दुल्हनों को अपने प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग लुक के लिए पेस्टल शेड्स का चुनाव करते देखते हैं। लेकिन शादी के दिन दुल्हनें बोल्ड लाल रंग के लहंगे को  ही पहनना पसंद करती हैं।  यह लाल रंग सभी का ध्यान आकर्षित करता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

न्यूड लहंगा

अगर बात अमित अग्रवाल की हो तो आपकाे न्यूड लहंगे से परहेज नहीं करना चाहिए।  उनके डिजाइन पूरे लुक में एक फैशन स्टेटमेंट जोड़ते हैं। चाहे वह टेक्सचर्ड ब्लाउज़ हो या केप-स्टाइल दुपट्टा स्लीव्स, उनकी छोटी-छोटी डिटेल्स आउटफिट आपके लुक को एक  लेवल पर ले जाती हैं।
 

Related News