सर्दियों ने दस्तक दे दी है और नया साल भी आ गया। ऐसे में लोग अपने दोस्तों के साथ घूमना- फिरना और पार्टी करते हैं। लेकिन इस खुशनुमा मौसम में स्टाइल थोड़ा सा फीका पड़ जाता है, क्योंकि ठंड से बचने के लिए कई सारे स्वेटर, कोट, कैप, मफलर और भी न जाने क्या- क्या पहनना पड़ता है पूरा लुक बोरिंग बना देता है। लेकिन ठंड के चलते फैशन से कंप्रोमाइज क्यों करें? इन सर्दियों में हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में जिसमें आप बेहद हॉट और ग्लैमरस लगेंगी....
ओवरसाइज्ड टर्टलनेक स्वेटर
इस स्वेटर के साथ आप स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। इस लूज स्वेटर के साथ टाइट बॉटम वेयर्स जैसे जीन्स, ट्राउजर या जेगिंग्स पेयर कर सकते हैं। ये आपको बहुत ही शानदार और कोजी लुक देगा।
फर कोट
अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है तो फर कोट भी ट्राई कर सकती हैं। ये ट्रेंडी होने के साथ बेहद गर्म भी होता है तो आप ठंड से बचे रहेंगे। फर कोट को आप जींस और विंटर बूट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। यकीन मानिए, कड़कड़ाती ठंड में ये कोट आपकी स्टाइल में जरा भी कमी नहीं आना देगा।
वुलन स्कर्ट
आप जीन्स की जगह वुलन स्कर्ट डाल के फैशन का जलवा दिखा सकती हैं। एक अच्छी फिटिंग वाली वुलन वाली स्कर्ट को अपने विंटर वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। ये स्कर्ट ऊन से बनी होती हैं और गर्माहट देती। घुटने की लंबाई वाला स्कर्ट ऑफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है। ये आपको क्लासी लुक देगा। इस स्कर्ट के साथ आप मैचिंग कलर के सॉलिड वी- नेक टॉप को स्टाइल करें।
वुलन पैंट्स
आजकल बाजार में स्कर्ट के अलावा वुलन पैंट्स का भी ऑप्शन है। अपने शिफॉन और सूती पैंट्स को गर्म और वुलन पैंट्स से बदलें। ऊन सर्दियों का बेहतरीन फैब्रिक है और ये आपको गर्म रखने से नहीं चूकता। टेपर्ड और वाइड- लेग्ड वूल ट्राउजर्स परेफक्ट फॉर्मल विंटर आउटफिट हैं। इन्हें प्रिंटेड या सॉलिड टॉप और बूट्स के साथ स्टाइल करें।
जंपसूट
ये वाली ड्रेस किसी पार्टी या इवेंट के लिए अच्छी लगेगी। ठंड के मौसम में बाजार में कॉर्डरॉय, वेलवेट, वुलन और ट्वीड फैब्रिक के जंपसूट आसानी से मिल जाएंगे। अंदर थर्मकोट की लेयर डाल सकते हैं। वहीं ज्यादा फैशनेबल लुक के लिए ऊपर से जैकेट भी डाल सकते हैं।
स्वेटर ड्रेस
जब बात आती है सर्दियों के फॉर्मल आउटफिट्स की, तो स्वेटर ड्रेस का जिक्र जरूरी हो जाता है। ये कोजी, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होती है। ऑफिस लुक के लिए हाई- नेक वाली रिब्ड स्वेटर ड्रेस चुनें और अगर आप कॉफी डेट के लिए बाहर जा रही है, तो पेस्टल कलर की ओवरसाइज्ड स्वेटर ड्रेस चुन सकती हैं।
बीनी कैप
ये कप आपको बहुत ही अलग लुक देगी। इसे आप कैजुअल लुक में कैरी कर सकती हैं। ये वुलन वाली कैप हैट शेप में होती है। देखने में बेहद फैशनबल ये कैप आपको बहुत ही यूनीक लुक देती है। पफ या फर जैकेट के साथ इस तरह कैप और भी अच्छा लुक देती है, इसके अलावा इस तरह की कैप को आप ओवरकोट के साथ पहन सकती हैं। वैसे तो बीनी कैप कई कलर्स में आती हैं, मगर आपको ऐसा कलर चुनना चाहिए जो हर रंग के कपड़े से मैच कर जाए। वैसे ब्लैक कलर की बीनी बेस्ट रहेगी।
बूट्स
बूट्स विंटर आउटफिट का एक अहम हिस्सा हैं। ये आपको स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक देने के साथ- साथ आपके पैरों को गर्म रखते हैं। बूट्स लगभग हर विंटर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आप चंकी हील्स के साथ एंक लेंथ बूट्स कैजुएल लुक के लिए परफेक्ट हैं। इसके अलावा थाई- हाई बूट्स ड्रेसियर इवेंट्स के लिए बेस्ट है।