25 NOVMONDAY2024 11:45:26 PM
Nari

ग्रिल पैन में लग गई है जंग तो इन Easy तरीकों के साथ करें चुटकियों में साफ

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 Feb, 2023 02:27 PM
ग्रिल पैन में लग गई है जंग तो इन Easy तरीकों के साथ करें चुटकियों में साफ

किचन में ग्रिल पैन का इस्तेमाल भी बहुत बार किया जाता है। ब्रेड रोस्ट करने से लेकर फटाफट से हैल्दी स्नेकस तैयार करने में यह बहुत ही मदद करता है। ऐसे में यह सब चीजें पकने के कारण पैन में तेल, मसाला जैसी चीजें लग जाती है जिसके बाद कई बार साफ करने के बाद भी यह जिद्दी दाग साफ नहीं हो पाते। अच्छी तरह से ग्रिल पैन साफ न हो पाने के कारण इसमें जंग लगने लगता है। आप कुछ आसान से हैक्स इस्तेमाल करके पैन को साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

नींबू का रस और बेकिंग सोडा 

नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी आप बर्तन में मौजूद जंग साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडे एक बाउल में डालें। 
. फिर इसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
. मिश्रण को पैन में लगाकर करीबन 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 
. 10 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश के साथ बर्तन को साफ कर लें। 

सिरका और नमक आएगा काम 

सिरके और नमक का इस्तेमाल आप जंग साफ करने के लिए कर सकते हैं। दोनों चीजों को साथ में इस्तेमाल करने से बर्तन में जंग आसानी से साफ हो जाएगा। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच सिरका मिलाएं। 
. फिर इसमें एक चम्मच नमक डालें और एक गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। 
. मिश्रण को ग्रिल पैन में लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 
. तय समय के बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर स्क्रब के साथ रगड़कर आप पैन साफ कर लें। 

बेकिंग सोडा 

बर्तनों की सफाई से लेकर जंग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर ग्रिल पैन से जंग साफ करने के लिए यह उपाय बहुत ही कारगार है। 

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बाउल में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। 
. फिर इसमें कुछ पानी की बूंदें मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। 
. तैयार किए गए मिश्रण को ग्रिल पैन पर लगाएं और करीबन 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
. तय समय के बाद  क्लीनिंग ब्रश के साथ रगड़ते हुए साफ करके बर्तन साफ पानी से धो लें। 

ये तरीके भी आएंगे काम 

ग्रिल पैन को साफ करने के लिए आप सिरका, नींबू और बेकिंग सोडा के अलावा कुछ और भी आसान से ट्रिक्स इस्तेमाल कर सकते है। अमोनिया पाउडर और सैंडपेपर का प्रयोग करके भी आप बर्तनों में मौजूद जंग आसानी से निकाल सकते हैं। 

PunjabKesari

 

Related News