04 JANSATURDAY2025 6:41:55 PM
Nari

Fashion Trend: डिफरेंट तरीके से ब्राइडल लुक में शामिल करें 'सदा सौभाग्यवती भव:'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Aug, 2019 11:59 AM
Fashion Trend: डिफरेंट तरीके से ब्राइडल लुक में शामिल करें 'सदा सौभाग्यवती भव:'

दीपिका पादुकोण अपनी शादी के लहंगे में बेहद सुदंर लग रही थी। उनकी लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक, हर चीज डिफरेंट थी लेकिन उनके ब्राइडल में सबसे खास था उनका दुपट्टा, जिसे देखते ही सबकी नजरें उसपर टिक गई थी। दरअसल, दीपिका के दुपट्टे पर 'सदा सौभाग्यवती भव: !!' श्लोक लिखा हुआ था, जिसका मतलब 'सदा सुहागन रहो' होता है।

 

दीपिका का यह दुपट्टा अब ट्रैंड बन चुका है लेकिन आप दुपट्टे के अलावा इसे अलग तरीके से अपने ब्राइडल लुक में शामिल कर सकती हैं।

PunjabKesari

जी हां, आप सिर्फ दुपट्टे में ही नहीं, बल्कि चूड़े से लेकर कलीरे तक में यह श्लोक लिखवा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस श्लोक को अपने ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं, वो भी डिफरेंट स्टाइल में।

PunjabKesari

ब्राइडल मेहंदी (Bridal Mehendi)

आप इस श्लोक को अपनी मेहंदी में भी लिखवा अपनी ब्राइडल लुक को खास बना सकती हैं।

PunjabKesari

लटकन (Latkans)

अगर आप ज्यादा हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती तो ब्लाउज या लटकन के ऊपर इस श्लोक को लिखवाएं। इससे आप शौक भी पूरा हो जाएगा और आपको हैवी लहंगा भी नहीं पहनना पड़ेगा।

PunjabKesari

लहंगे की बेल्ट (Waistbelt)

दुपट्टे के साथ-साथ आप इस श्लोक को अपने लहंगे की बेल्ट या ब्लाउज के किनारों पर भी लिखवा सकती हैं।

PunjabKesari

गोटा पट्टी

'सदा सौभाग्यवती भव: !!' की इन गोटा पट्टी को आप लहंगे की बेल्ट या ब्लाउज के साथ अटैक करवा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

प्रियंका की तरह लहंगे पर लिखावाएं पति का नाम

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था, उसपर उनके माता-पिता व निक का नाम लिखा हुआ था। इतना ही नहीं, निक के सूट पर प्रियंका के वेडिंग गाउन की एक लेस लगाई गई थी, 'माई जान' लिखा हुआ था।

PunjabKesari

प्रियंका के कलीरे भी थे खास

आप चाहें तो अपने कलीरों पर 'सदा सौभाग्यवती भव: !!' सिम्बल बनवा सकती हैं। नहीं तो प्रियंका की तरह आप कलीरो पर कोई खास साइन बनवा सकती हैं जैसे कि प्रियंका के कलीरें क्रॉस, त्रिशूल, ब्यूटी ऐंड द बीस्ट साइन और ग्रीस के सिम्बल से पर्सनलाइज्ड थे। ऐसे में आप भी अपने कलीरो को अलग तरीके से खास बना सकती हैं।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News