03 JANFRIDAY2025 7:22:52 PM
Nari

नए साल के स्वागत के लिए खचाखच भरा शिमला, पहाड़ों की रानी में कुछ इस अंदाज में होगा सेलिब्रेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Dec, 2024 07:57 PM
नए साल के स्वागत के लिए खचाखच भरा शिमला, पहाड़ों की रानी में कुछ इस अंदाज में होगा सेलिब्रेशन

नारी डेस्क: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल के जश्न का खुमार सैलानियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रिज मैदान और मॉल रोड सैलानियों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। रोजाना हजारों पर्यटक वाहन शिमला की ओर रुख कर रहे हैं। इससे न केवल शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी है बल्कि यातायात जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। बाहरी राज्यों से शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन निगम की लग्जरी बसों के साथ-साथ कालका-शिमला भी पूरी तरह से पैक होकर आ रही हैं। 

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी की भीड़ में सुरक्षित रहने के टिप्स


शहर के अधिकांश होटलों में नए साल के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और जनवरी के पहले सप्ताह तक पर्यटकों की रौनक बनी रहने की उम्मीद है। शिमला के अलावा इससे सटे पर्यटन स्थल जैसे कुफ़री, फागू और नारकंडा में भी सैलानियों का तांता लगा है। हाल ही में हुई बफर्बारी के कारण इन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पिछले दिनों यहां बफर्बारी हुई थी और बफर् की परत अभी भी जमी है। बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने शानदार आतिशबाजी के साथ सबसे पहले किया नए साल का वेलकम


 नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शिमला और आसपास के इलाकों के अधिकांश होटलों में ऑक्यूपेंसी में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। होटल मालिकों का कहना है कि 31 दिसंबर तक सभी प्रमुख होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है। पर्यटकों को अंतिम समय में बुकिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला के विभिन्न होटलों और रिज मैदान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाइव म्यूजिक, डांस शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन किया जाएगा। होटल और कैफे भी अपने ग्राहकों के लिए खास डिनर और ऑफर्स पेश करने की तैयारी है। 

 

यह भी पढ़ें: वास्तु के हिसाब से लगाएं नए साल का कैलेंडर

 

 इस बार सर्दियों में हुई बफर्बारी ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है। होटलों में नए साल के जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम और डिनर की व्यवस्था की गई है। ज्यादातर होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है और जनवरी के पहले सप्ताह तक यह रौनक बनी रहेगी। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पाकिर्ंग के लिए चौड़ा मैदान में विशेष व्यवस्था की है।  शिमला पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। जहां 350 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है। 

Related News