03 JANFRIDAY2025 6:04:11 PM
Nari

न्यू ईयर पार्टी की भीड़ में सुरक्षित रहने के टिप्स,  जश्न के रंग में नहीं पड़ेगा भंग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Dec, 2024 07:29 PM
न्यू ईयर पार्टी की भीड़ में सुरक्षित रहने के टिप्स,  जश्न के रंग में नहीं पड़ेगा भंग

नारी डेस्क: नए साल के स्वागत के लिए देश पूरी तरह से तैयार है, 31 दिसंबर यानी कि आज रात लोग खूब नाच- गाना करते हैं। लेकिन जब पार्टी करने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती है, तो कुछ जोखिम - जैसे कि भीड़भाड़ या शराब से संबंधित हिंसा  बढ़ सकते हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों में थोड़ी सावधानी और जागरूकता आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रख सकती है। चलिए जानते हैं कैसे आप बीना परेशान हुए न्यू ईयर का आनंद उठा सकते हैं।  

PunjabKesari
 सही स्थान का चुनाव करें

भीड़ में जाने से पहले जगह की योजना बनाएं, खुले और हवादार स्थानों को प्राथमिकता दें। ऐसे स्थानों से बचें जो ज्यादा तंग और भीड़भाड़ वाले हों। जल्दी पहुंचने से आप भीड़ से बच सकते हैं,  यह आपको आराम से जगह चुनने का मौका देता है।  भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से पहले निकास मार्ग और आपातकालीन निकासी की जानकारी लें। किसी भी अप्रिय स्थिति में सुरक्षित स्थानों की पहचान करें।  


 अपने ग्रुप के साथ रहें

 परिवार या दोस्तों के साथ रहें और एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखें। अगर समूह के सदस्य अलग हो जाएं, तो मिलने के लिए एक निश्चित स्थान तय करें।  भारी भीड़ में हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें, बंद जूते पहनें ताकि आपके पैरों की सुरक्षा हो।  पानी की बोतल, पहचान पत्र और नकद पैसे साथ जरूर रखें।  

PunjabKesari
धक्का-मुक्की से बचें

भीड़ के बीच धक्का-मुक्की करने से बचें। अगर भीड़ बढ़ती है, तो शांत रहें और धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ें।  अगर आप गिर जाएं, तो तुरंत अपने घुटनों और हाथों के बल खड़े होने की कोशिश करें।  शराब या अन्य नशे के सेवन से आप सतर्क नहीं रह पाते हैं,  नशा करने वालों की भीड़ से दूर रहें।  

PunjabKesari
संदिग्ध चीजों से सतर्क रहें  

किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। अपने सामान पर नज़र रखें और अपने बैग को सुरक्षित रखें। स्थानीय आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर हमेशा अपने पास रखें।  पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के नंबर सेव करें।  किसी भी अप्रिय स्थिति में घबराने के बजाय स्थिति का सामना शांतिपूर्वक करें, भीड़ के प्रवाह के साथ चलें और खुद को स्थिर बनाए रखें।  

Related News