23 DECMONDAY2024 4:18:05 AM
Nari

दाग-धब्बे दूर करेंगे टमाटर से बने ये 3 Facemask, चांद जैसा चमक जाएगा चेहरा

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jul, 2023 10:41 AM
दाग-धब्बे दूर करेंगे टमाटर से बने ये 3 Facemask, चांद जैसा चमक जाएगा चेहरा

महिलाओं की पहली चाहत होती है कि उनकी स्किन एकदम ग्लोइंग हो। चेहरे पर कोई दाग-धब्बा ना हो इसके लिए वह कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा पार्लर में जाकर महंगे-महंगे फेशियल भी करवाती हैं लेकिन फिर भी त्वचा पर कोई निखार नहीं आता। इसके विपरित त्वचा पर कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स होने लग जाती हैं। त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर के जरिए आप चेहरे की टैनिंग हटाकर स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं और त्वचा की रंगत भी निखार सकते हैं। तो चलिए आज आपको टमाटर के 3 ऐसे फैसपेक बताते हैं जो आपका चेहरा निखारने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में....

खीरे और टमाटर से बना फेसमास्क 

खीरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा टमाटर आपकी स्किन प्रॉब्लम्स दूर करके त्वचा को निखारने में मदद करता है। 

सामग्री 

टमाटर का रस - 2 चम्मच 
खीरे का रस - 1 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर का रस डालें ।
. इसके बाद इसमें खीरे का रस मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें शहद मिला दें। 
. मिश्रण मिक्स करके 10-15 मिनट बाद चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी। 

टमाटर और चंदन से बना फेसमास्क 

चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप टमाटर और चंदन से बना फेसमास्क इस्तेमाल कर सकती हैं। 

सामग्री 

टमाटर का रस - 2 चम्मच 
चंदन पाउडर - 1 चम्मच 
हल्दी - 1/4 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर का रस डालें। 
. फिर इसमें चंदन का पाउडर और हल्दी मिक्स करें। 
. सारी चीजें मिक्स करके मिश्रण 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. पिपंल्स और दाग-धब्बे की समस्या आसानी से दूर होगी। 

टमाटर और दही से बना फेसमास्क 

चमकदार स्किन के लिए आप त्वचा पर टमाटर और दही से बना फेसमास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन की रंगत निखारने में मदद करेंगे। 

सामग्री 

टमाटर का गुदा - 2 चम्मच 
दही - 1 चम्मच 
नींबू का रस - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर का गुदा डालें। 
. फिर इसमें दही मिक्स करें। 
. दोनों चीजों में नींबू का रस मिलाएं। 
. मिश्रण मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 
.15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगेगी। 

नोट:  यदि आपकी कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार एक्सपर्ट्स की सलाह से ही ये फेसमास्क इस्तेमाल करें। 

Related News