लड़कियों को मोबाइल फोन के साथ अलग-अलग कवर्स लेना पसंद होता है। ऐसे में वे ट्रेंड के मुताबित नए-नए फोन केस खरीद लेती है। साथ ही वे जल्दी ही पहले कवर्स को बेकार व पुराना समझ कर फेंक देती है। मगर आप अपनी कुछ क्रेटिविटी दिखाकर इसे डेकोरेट कर सकती है। चलिए आज हम आपको फोन कवर्स सजाने के कुछ खास व आसान टिप्स बताते हैं...
आप पुराने कवर्स के नेल पॉलिश की मदद से सजा सकती है।
आप अलग-अलग कलर की नेल पेंट्स से अपने मनपसंद डिजाइन बना सकती है।
आप अपने नेल आर्ट का डिजाइन फोन केस यानि कवर को दे सकती है।
इस डिजाइन के लिए मार्कर से डिजाइन बनाकर पेंट करें।
स्टोन्स के साथ भी कवर को डिजाइन करना सही रहेगा।
इसके लिए आप घर पर पुराने सूट के स्टोन या बिंदी लगा सकती है।
घर पर बेकार पड़ी ड्रेस को काटकर भी फोन केस बनाया जा सकता है।
आप पुराने Key Chain को इसपर चिपका सकती है।
आपको बाजार से कलर्ड ग्लू आसानी से मिल जाएगी। इससे आपफोन कवर्स को डेकोरेट कर सकती है। इसके अलावा चाहे तो ग्लू में कलर डालकर भी यूज कर सकती है।
इसके लिए आपको बस फोन पर गोंद लगाकर ऊपर से ग्लिटर डालने लें। बस फिर आपका पुराना फोन के एकदम नया और ट्रेंडी बन जाएगा।