23 DECMONDAY2024 6:50:07 AM
Nari

DIY Ideas: बेकार व पुराने फोन कवर को फेंके नहीं ऐसे करें Reuse

  • Edited By neetu,
  • Updated: 11 Jun, 2021 03:09 PM
DIY Ideas: बेकार व पुराने फोन कवर को फेंके नहीं ऐसे करें Reuse

लड़कियों को मोबाइल फोन के साथ अलग-अलग कवर्स लेना पसंद होता है। ऐसे में वे ट्रेंड के मुताबित नए-नए फोन केस खरीद लेती है। साथ ही वे जल्दी ही पहले कवर्स को बेकार व पुराना समझ कर फेंक देती है। मगर आप अपनी कुछ क्रेटिविटी दिखाकर इसे डेकोरेट कर सकती है। चलिए आज हम आपको फोन कवर्स सजाने के कुछ खास व आसान टिप्स बताते हैं...

PunjabKesari

आप पुराने कवर्स के नेल पॉलिश की मदद से सजा सकती है। 

PunjabKesari

आप अलग-अलग कलर की नेल पेंट्स से अपने मनपसंद डिजाइन बना सकती है।

PunjabKesari

आप अपने नेल आर्ट का डिजाइन फोन केस यानि कवर को दे सकती है। 

PunjabKesari

इस डिजाइन के लिए मार्कर से डिजाइन बनाकर पेंट करें। 

PunjabKesari

स्टोन्स के साथ भी कवर को डिजाइन करना सही रहेगा। 

PunjabKesari

इसके लिए आप घर पर पुराने सूट के स्टोन या बिंदी लगा सकती है। 

PunjabKesari

घर पर बेकार पड़ी ड्रेस को काटकर भी फोन केस बनाया जा सकता है। 

PunjabKesari

आप पुराने Key Chain को इसपर चिपका सकती है। 

PunjabKesari

आपको बाजार से कलर्ड ग्लू आसानी से मिल जाएगी। इससे आपफोन कवर्स को डेकोरेट कर सकती है। इसके अलावा चाहे तो ग्लू में कलर डालकर भी यूज कर सकती है। 

PunjabKesari

इसके लिए आपको बस फोन पर गोंद लगाकर ऊपर से ग्लिटर डालने लें। बस फिर आपका पुराना फोन के एकदम नया और ट्रेंडी बन जाएगा। 

PunjabKesari

Related News