एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है और दूसरा तरफ गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में शादी करना आसान नहीं होता और ऊपर से इस मौसम में सबसे बड़ा चैलेंज होता है मेकअप। कपड़े चाहे जितने अच्छे पहन लो, लेकिन चिपचिपी गर्मी में मेकअप खराब हो गया तो यह पूरी खूबसूरती में दाग लगा देता है। वहीं मेकअप के बिना शादी की बात तो संभव नहीं है । ऐसे में अगर आप इस बड़ी सबसे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं, इससे आपका मेकअप देर तक टिका रहेगा और आप शादी को खुलकर एंजॉय कर पाएंगी।
बर्फ के टुकड़े से करें मसाज
गर्मियों में अगर आप चेहरे पर अच्छा और टिकाऊ मेकअप चाहते हैं तो मेकअप से पहले बर्फ के टुकड़े से पूरे चेहरे में कुछ देर तक मसाज करने के बाद उसे सूखने दें और फिर बाकि की प्रक्रिया शुरु करें।
मॉइस्चराइजर या सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल
मेकअप से पहले आपको अपने चेहरे को मॉइस्चराइज भी करना जरुरी है। मॉइस्चराइज करने से आपकी स्किन ऑयली नहीं होगी। यह आपकी ऑयली स्किन की समस्या को खत्म कर देगा। इसके अलावा आप सेटिंग स्प्रे भी चेहरे पर लगा सकते हैं। यह मेकअप करने से पहले आपको करना है। इसके बाद ही आप मेकअप करना शुरु करें।
वॉटरप्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल
गर्मियों में कोशिश करनी चाहिए कि मेकअप हमेशा लाइट और सॉफ्ट हो, ताकि पसीने से यह फैले नहीं। कोशिश करें कि प्रोडक्ट ऐसे इस्तेमाल करें जो वाटर प्रूफ हो। गर्मियों के लिए वॉटरप्रूफ मेकअप ही बेस्ट होता है। मेकअप करने के बाद पूरे चेहरे पर हल्का-हल्का ब्रश कर लें।