22 DECSUNDAY2024 11:38:29 AM
Nari

दुल्हन के वार्डरोब में होनी चाहिए ये Wedding Outfit, अथिया के स्टाइल स्टेटमेंट से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2023 11:42 AM
दुल्हन के वार्डरोब में होनी चाहिए ये Wedding Outfit, अथिया के स्टाइल स्टेटमेंट से लें इंस्पिरेशन

सुनिल  शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर दी है। उन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लेकर हमेशा- हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है। शादी के बंधन में बंधने की खुशी क्या होता है वह अथिया के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। शादी के बाद उनकी  हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं।

 PunjabKesari
अथिया और राहुल सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने बेस्ट मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने संगीत फंक्शन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन दोनों का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।  अथिया और राहुल ने परिवार वालों के साथ खूब नाच-गाना किया था।

PunjabKesari
एक तस्वीर में जहां राहुल अपनी पत्नी के गाल खींचते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में आथिय अपने पिता के साथ जमकर नाचती दिखाई दी। हर तस्वीर में दुल्हन आथिया का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वहीं उनके लुक की बात करें तो आइवरी कलर के लहंगे में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। 

PunjabKesari
अथिया ने रंगीन कुंदन और पोल्की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं केएल राहुल ग्रे कढ़ाई वाले कुर्ता-पायजामा में काफी जच रहे थे। कॉकटेल पार्टी के लिए अथिया ने  व्हाइट टॉप और मैचिंग पैंटसूट सूट कैरी जिसमें वह काफी क्लासी लग रही थी। 

PunjabKesari
तस्वीरों में देख सकते हैं कि  अपने स्पेशल दिन को यादगार बनाने के लिए कपल ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इससे पहले की तस्वीरों में आथिया पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी में शादी की रस्में पूरी करती नजर आई थी। 

PunjabKesari
 गुलाबी पल्लू और गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पेयर किया गया था। हाथ में मेहंदी, हैवी नेकलेस, झुमके और शानदार मेकअप में उनका ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक कमाल का लग रहा था। 

PunjabKesari
संगीत मेहंदी की तरह आथिया ने  हल्दी सेरेमनी के लिए भी शानदार आउटफिट चूज किया था। पीच कलर के अनाकरकली सूट में गोल्डन वर्क किया गया था। उन्होंने सूरज की रोशन के साथ पोज देते हुए अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की थी।

PunjabKesari
अथिया के ब्राइडल लुक की बात करें तो इस दिन का खास बनाने के लिए उन्होंने  पेस्टल पिंक कलर का लहंगा कैरी किया था। इस  हैंडमेड लहंगे को बनाने में 10,000 घंटे का समय लगा था। लहंगे के साथ उन्होंने फुल स्लीव डीप नेकलाइन मैचिंग क्रॉप चोली पहनी। ब्लाउज पर जरदोजी और जाल वर्क नजर आ रहा था। 

PunjabKesari
अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करते हुए अथिया ने डबल दुपट्टा कैरी किया था। अगर आप भी जल्द शादी करने जा रही हैं तो आथिया के इन सभी आउटफिट से कुछ ना कुछ आइडिया ले सकते हैं। यकीन मानिए इन्हें फॉलो कर आप भी अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं। 
 

Related News