26 DECTHURSDAY2024 10:10:51 PM
Nari

Teej Special:  इस बार सिंपल की जगह ट्रेंडी चूड़ियां करें Try, हर ड्रेस के साथ जचेंगी खूब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jul, 2022 03:46 PM
Teej Special:  इस बार सिंपल की जगह ट्रेंडी चूड़ियां करें Try, हर ड्रेस के साथ जचेंगी खूब

शादीशुद हो या कॉलेज गर्ल चूड़ी पहनने का शौक तो लगभग हर लड़की को होता है।  हरियाली तीज के दिन  तो  लगभग हर लड़की के हाथ में चूड़ियां नजर आ जाएंगी, क्योंकि सोलह श्रृंगार में इसे भी सबसे अहम माना जाता है। अगर आपने भी इस त्यौहार के लिए मेंहदी, कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप सभी तैयार कर लिया है तो जान लीजिए कि इन दिनों फैशन में क्या है। 

PunjabKesari

अगर हैवी कपड़ों  के साथ ट्रेंडी चूड़ियों को न मैच किया गया तो आपका लुक फीका लग सकता है। इसलिए हरियाली तीज के लिए चूड़ियां लेने से पहले कुछ टिप्स जान लें, जिससे आपकी लुक एकदम परफेक्ट लगेगी। 

PunjabKesari

अगर आप इस साल तीज से पर हरी कांच की चूड़ियां खरीदने जा रही हैं तो आप उससे पहले ये खास डिज़ाइन्स भी देख लें। 

PunjabKesari
प्लेन हरी चूड़ियों के साथ कट वर्क की गोल्डन चूड़ियों को मिलाकर सेट बनाएं। 

PunjabKesari

सूट, साड़ी या लहंगे के साथ इस बार रेशम के धागे से बनी चूड़ियां या कड़े भी पहन सकती हैं। 

PunjabKesari
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो मीनाकारी की चूड़ियां Try कर सकती हैं। यह ट्रेडिशनल चूड़ियां आपके लुक पर चार चांद लगा देगी। 

PunjabKesari

डिफ्रेंट दिखने के लिए कलर कॉम्बीनेशन के साथ खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं

PunjabKesari
कांच की हरी चूड़ियों  में आप फैंसी कड़े मिलाकर भी सेट अपने हाथों में पहन सकती हैं।

PunjabKesari

मार्केट में इन दिनों वेलवेट की चूड़ियां काफी डिमांड में हैं।  यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देती हैं। 

Related News