घर कितना भी खूबसूरत क्यों ना सजा हो लेकिन खिड़की और दरवाजों पर लगे पर्दे अच्छे नहीं तो सारी सजावट बेकार हो जाती है। पर्दे रंग और डिजाइन से ही घर की शान को चार चांद लगाते हैं। अगर पर्दे मौसम को ध्यान में रख कर लगाए गए हों तो घर की बात ही कुछ और होती है। आज हम आपके लिए लेकर आएं कुछ खास डिजाइन और कलर के पर्दे जिन्हें लगाकर आप इस समर सीजन अपने घर को नया लुक दे सकती हैं-
कॉटन के पर्दे
गर्मियों के मौसम में कॉटन के पर्दे सबसे अच्छे होते हैं। सूती पर्दे गरम हवा और तेज धूप को घर में आने नहीं देते। घर की दीवारों से मैचिंग करते हुए कॉर्टन पर्दे भी लगा सकती हैं।
जाली और नेट के पर्दे
घर को कुछ अलग लुक देना है तो आप जाली और नेट के पर्दों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में ऐसे पर्दो की काफी वारइटी मिल जाएगी। आप चाहें तो ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकती हैं।
सिल्क और वेल्वेट के परदे
अगर आप घर को ट्रेडिशन लुक देना चाहती हैं तो सिल्क और वेल्वेट के भारी और हैवी वर्क वाले पर्दे ट्राई कर सकती हैं।
मार्केट में कई कलरफुल पर्दे के डिजाइन मौजूद हैं। आप चाहें तो इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।