08 JULTUESDAY2025 7:54:51 AM
Nari

इस अखबार से कर दी थी विमान हादसे की भविष्यवाणी, पहले ही छप गई थी टूटे प्लेन की तस्वीर !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jun, 2025 12:25 PM
इस अखबार से  कर दी थी विमान हादसे की भविष्यवाणी, पहले ही छप गई थी टूटे प्लेन की तस्वीर !

नारी डेस्क:  एयर इंडिया के विमान की तस्वीर वाला एक अखबार का विज्ञापन सुर्खियों में है, क्योंकि इसी एयरलाइन द्वारा संचालित फ्लाइट AI171 कुछ घंटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 12 जून की दोपहर को लंदन गैटविक के लिए रवाना होने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री ही बच पाया।

PunjabKesari
हादसे के दिन गुजरात में लोकप्रिय मिड-डे अखबार ने अपने फ्रंट पेज पर किडज़ानिया के आगामी फादर्स डे वीकेंड इवेंट को बढ़ावा देते हुए एक बड़ा विज्ञापन छापा। किडज़ानिया, 4-16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया एक इनडोर लघु शहर है, जो बच्चों को पायलट, डॉक्टर, शेफ और इंजीनियर जैसे वास्तविक दुनिया के व्यवसायों की भूमिका निभाने की अनुमति देता है।इस प्ले स्कूल की खासियत यह है कि इसकी बिल्डिंग के बीचों-बीच एक प्लेन को डिजाइन का हिस्सा बनाया गया है, ताकि बच्चों को रियल-लाइफ प्रोफेशनल एक्सपीरियंस मिल सके

PunjabKesari

 संयोग ऐसा था कि इस स्कूल की ऐड  में दिखाया गया प्लेन और उसकी पोजिशन हूबहू उसी तरह की थी जैसे क्रैश हुए असली विमान की तस्वीरों में नजर आ रही थी। इमारत के अंदर फंसा हुआ प्लेन, ऐड की तस्वीर से इतना मेल खा रहा था कि जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया। यह ऐड के वायरल हाेते ही सोशल मीडिया पर तो जैसे तूफान ही मच गया, लोग इस अजब इत्तेफाक को लेकर हैरान हैं। लोगों का कहना है कि इतने बड़े हादसे के साथ एक विज्ञापन की तस्वीर का मेल खाना बेहद संवेदनशील विषय है।

Related News