09 DECMONDAY2024 6:35:32 AM
Nari

अंबानी फैमिली की छोटी बहू का दिखा ठाठ, शादी के बाद पहली दिवाली में कुछ इस तरह सजी राधिका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2024 01:55 PM
अंबानी फैमिली की छोटी बहू का दिखा ठाठ, शादी के बाद पहली दिवाली में कुछ इस तरह सजी राधिका

नारी डेस्क: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट स्टाइल स्टेटमेंट से तो हर कोई वाकिफ है। अपनी शादी के हर फंक्शन में कपल ने अपने शानदार आउटफिट्स, शानदार ज्वैलरी और बेदाग स्टाइल सेंस से प्रशंसकों को आकर्षित किया है। ऐसे में शादी के बाद पहली दिवाली में भी ये कहां चूकने वाले थे। सोशल मीडिया पर उनका दिवाली लुक वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

PunjabKesari
अंबानी परिवार के अपडेट को समर्पित एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम पेज ने हाल ही में अनंत- राधिका की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में राधिका हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। अंबानी परिवार की छोटी बहू पारंपरिक लेकिन ग्लैमरस रानी गुलाबी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस पहनावे में एक हॉल्टर-नेक ब्लाउज़ था जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन थी। मैचिंग स्कर्ट को खूबसूरती से सजाया गया था।

PunjabKesari
राधिका के कंधे पर खूबसूरती से लिपटा हुआ एक मैचिंग दुपट्टा था, जिसमें फूलों की लेस डिटेल, जटिल हाथ से कढ़ाई किए गए सेक्विन और बेहतरीन ज़री का काम था। राधिका के लुक के हर तत्व को सोच-समझकर एक्यूरेट बनाया गया था, जो उनको एक रॉयल लुक दे रहा था। उन्होंने एक आकर्षक कुंदन चोकर नेकलेस पहना था, जो देवी-देवताओं की आकृति से सजा हुआ था, और गणपति डिज़ाइन वाले बड़े आकार के झुमके के साथ जोड़ा गया था। 

PunjabKesari
सोने की चूड़ियां और एक शानदार हीरे की अंगूठी ने राधिका के पहनावे को परंपरा और ग्लैमर के सही मिश्रण के साथ और भी बेहतर बना दिया था। 0उन्होंने बालों को एक मिडिल-पार्टेड पोनीटेल में स्टाइल किया गया था, जो उन्हें एक एलिगेंट लेकिन रिलैक्स्ड लुक दे रहा था। वहीं इस दौरान अनंत अंबानी  नीले रंग का कुर्ता और नेहरू जैकेट में काफी जच रहे थे। उनके  जैकेट पर लगे भगवान श्रीकृष्ण के ब्रोच ने सभी का ध्यान खींचने का काम किया। कपल इस तस्वीर में एक साथ काफी खुश लग रहा था। 

Related News