15 NOVFRIDAY2024 2:46:10 AM
Nari

पापा की तरक्की देख खुशी से झूम उठी यह बच्ची,  बेहद प्यारा है बाप- बेटी का ये वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Oct, 2022 06:18 PM
पापा की तरक्की देख खुशी से झूम उठी यह बच्ची,  बेहद प्यारा है बाप- बेटी का ये वीडियो

पापा की परी और घर में सबसे प्यारी, बड़ा गहरा चाव और लगाव होता है बाप-बेटी का, तभी तो कहा जाता है कि बेटियां अपने पिता के सबसे करीब होती हैं।  वे पिता को अपना गुरु , अपना मार्गदर्शक मानती हैं और अपना सबसे अच्छा दोस्त भी। तभी तो अपने पिता की खुशी पर एक बेटी ने ऐसी खुशियां मनाई , जिसे देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए। 


दरअसल इन दिनों एक बाप- बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में स्कूल Dress  पहनी एक छोटी सी बच्ची आंख बंद किए खड़ी है। जैसे ही उसके पिता उसे स्विगी की टी- शर्ट दिखाते हैं तो वह यह देखकर झूम उठती है।

PunjabKesari
इस बच्ची को इस बात की खुशी है कि उसके पिता को स्विगी में नई नौकरी मिल गई है। वह इतनी खुश हो जाती है कि पिता काे गले लगा लगती है। उसके पिता भी अपनी बेटी की खुशी देख फूले नहीं समा रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि ये बच्ची खूब उछल उछलकर जश्न मना रही है। 

PunjabKesari
इस बच्चे के रिएक्शन को देख लोग खुश होने के साथ- साथ भावुक भी हो रहे हैं। बाप- बेटी के इस क्यूट वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। 

Related News